जौनपुर : याचिकाकर्ता को दी थी धमकी, थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित

जौनपुर। मुंगराबाद शाहपुर थाने में एक जनहित याचिका दायर करने वाले व्यक्ति को धमकाने और हिरासत में लेकर पैसे वसूलने के आरोप में क्षेत्रीय दारोगा इंद्रदेव सिंह को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही, एसपी ने थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह सहित कई अन्य पुलिस अधिकारियों को भी निलंबित किया है। नए थाना प्रभारी के रूप में केके सिंह की नियुक्ति की गई है।

यह कार्रवाई उच्च न्यायालय के आदेश के बाद हुई, जब गौरी शंकर सरोज ने आरोप लगाया कि याचिका वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। इसके बाद मामले की जांच शुरू की गई और आवश्यक कार्रवाई की गई।

मामले में बताया गया कि, शुक्रवार को मुंगराबादशाहपुर थाने के थाना प्रभारी दिलीप कुमार सिंह, दो कांस्टेबल पंकज मौर्य और नितेश कुमार गोंड को निलंबित किया गया था। उसके बाद शनिवार को ही क्षेत्रीय दारोगा इंद्रदेव सिंह को भी निलंबित कर दिया गया।

इस संदर्भ में एसपी डा. कौस्तुभ के साथ ही एसडीएम मछलीशहर कुमार सौरभ ने भी कार्रवाई की है। उन्होंने भूमि संबंधी एक मामले में क्षेत्रीय लेखपाल विजय शंकर को भी निलंबित कर दिया है। आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ थाने में मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि गौरी शंकर सरोज ने भूमि विवाद से संबंधित एक जनहित याचिका उच्च न्यायालय में दायर की है, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत