
शामली में एक मूक बधिर युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। घटना के अनुसार, युवती मंदिर से घर लौट रही थी तभी गांव का एक युवक उसे बहला-फुसलाकर मंदिर के पीछे अपने पुराने मकान में ले गया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। जब युवती ने शोर मचाया, तो आरोपी मौके से भाग निकला।
पीड़िता ने घर पहुंचकर अपनी मां को इशारों में बताया कि राहुल नामक युवक ने उसके साथ गलत काम किया है। इस जानकारी के बाद परिजनों ने तुरंत ही थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अधिकारियों का कहना है कि पीड़िता का बयान अब साइन लैंग्वेज एक्सपर्ट की मदद से कोर्ट में दर्ज किया जाएगा। उसकी बात सही तरीके से सुनी और दर्ज की जा सके। इस घटना ने इलाके में सुरक्षा और महिला सम्मान की चिंता पैदा कर दी है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।