
Rewa Airport Wall Collapses : रीवा में मानसून की भारी बारिश के कारण 500 करोड़ की लागत से बना रीवा एयरपोर्ट क्षतिग्रस्त हो गया है। लगातार बारिश के चलते एयरपोर्ट की बाउंड्रीवाल ढह गई, जिसे पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकार्पण किया था।
मध्य प्रदेश में मानसून की शुरुआत के साथ ही भारी बारिश जारी है। इसी के कारण रीवा एयरपोर्ट की बाउंड्रीवॉल भरभराकर गिर गई है। पिछले साल 21 अक्टूबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस एयरपोर्ट का वर्चुअल लोकार्पण किया था।
यह एयरपोर्ट अगले 50 वर्षों के लिए बनाया गया था, लेकिन नौ महीने बाद ही इसकी दीवार गिर गई है।
प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है। जेसीबी मशीन की मदद से मलबा हटाकर नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
निर्माण कंपनी को नोटिस जारी करने का निर्णय लिया गया है। एयरपोर्ट की दीवार के नुकसान को लेकर प्रशासन ने निर्माण कंपनी को तलब किया है।
वहीं, कांग्रेस ने इस घटना पर सरकार और निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।
अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कांग्रेस ने तंज कसते हुए लिखा, “पहली ही बारिश में रीवा का विकास बह गया।”
कलेक्टर प्रतिभा पाल के अनुसार, अधिक बारिश के कारण एयरपोर्ट की पार्किंग की दीवार गिर गई है।
उन्होंने कहा कि निर्माण कंपनी को जल्द ही नोटिस जारी किया जाएगा।
बता दें कि यह मध्य प्रदेश का 6वां एयरपोर्ट है। इससे पहले भोपाल, जबलपुर, खजुराहो, इंदौर और ग्वालियर में एयरपोर्ट मौजूद हैं। रीवा एयरपोर्ट का शिलान्यास 15 फरवरी 2023 को हुआ था।
यह डेढ़ साल में बनकर तैयार हुआ, और इसे 5 गांवों की 323 एकड़ जमीन पर बनाया गया है।