अयोध्या : प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी व SSP के साथ कांवड़ यात्रा व श्रद्धालुओं की सुविधाओं का लिया जायजा

अयोध्या। धार्मिक नगरी अयोध्या में श्रावण मास के चलते उमड़ रही श्रद्धालुओं और कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए प्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शनिवार को अयोध्या धाम पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर भी मौजूद रहे।

उन्होंने कहा कि भव्य राम मंदिर निर्माण के बाद अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। ऐसे में सावन माह की पवित्रता और शिवभक्तों की आस्था को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन को पूरी संवेदनशीलता और तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सावन के हर सोमवार को सरयू से जल लेकर हजारों कांवड़िए अयोध्या से विभिन्न शिवालयों की ओर जलाभिषेक के लिए निकलते हैं, ऐसे में यात्रा मार्गों, शिवालयों और सरयू घाट पर विशेष व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।

कांवड़ मार्गों पर नेम प्लेट लगाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की आस्था आहत न हो, इसका ध्यान रखा जाए। अगर श्रद्धालु अपने नाम से प्लेट लगाना चाहें तो यह उनकी भावना का सम्मान है।

पश्चिम उत्तर प्रदेश में कांवड़ियों द्वारा तोड़फोड़ की घटनाओं पर उन्होंने कहा कि आस्था के साथ अनुशासन भी जरूरी है। दिशा–निर्देशों का पालन करें, तो यात्रा दिव्यता का अनुभव देगी। प्रभारी मंत्री ने बताया कि सरकार के निर्देशों के अनुसार कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत की भी व्यवस्था की जाएगी, ताकि उनकी यात्रा स्मरणीय और आनंददायक बने।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत