
गाजियाबाद। कांवड़ यात्रा के बीच शनिवार की रात को गाजियाबाद पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान बावरिया गिरोह के तीन सदस्यों समेत छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की ओर से चलाई गई गली में चार अपराधी घायल हुए हैं उन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के पास से हथियार बरामद हुए हैं।
पुलिस उपायुक्त ग्रामीण एसएन तिवारी ने बताया कि शनिवार की रात्रि में थाना मुरादनगर पुलिस अपराध की रोकथाम हेतु काकड़ा पुलिया से हुसैनपुर मार्ग की तरफ़ गस्त पर थी। तभी मुखबिर की सूचना पर रास्ते में पड़ने वाली पुलिया पर तीन संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें टोका तो वे घबरा गए और उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने अपना बचाव करते हुये आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में दो राउंड फायर किए जिसमें दो युवकों के पैर में गोली लगी। जिससे वे घायल होकर नीचे गिर गए । तीसरे युवक ने अंधेरे का फायदा उठाकर भागने का प्रयास किया, जिसको पुलिस ने दबोच लिया । घायल बदमाशों में विक्रम व अजय निवासी आजाद नगर थाना चिकसाना जिला भरतपुर राजस्थान हैं। जबकि तीसरा बदमाश वीर सिंह निवासी न्यू विकास नगर लोनी है।
पूछताछ करने पर आरोपितों ने पुलिस को बताया कि हम बावरिया गैंग के सदस्य हैं । कुछ दिन पूर्व मुरादनगर क्षेत्र में ग्राम रेवड़ा में घरों में चोरी की घटना, करीब 15 दिन पूर्व थाना मुरादनगर क्षेत्र के ग्राम सुराना के दो घरों में चोरी की घटना, एक महीने पूर्व थाना मुरादनगर के ग्राम डिडौली में चोरी की घटना, ढाई महीने पूर्व थाना मुरादनगर के ग्राम ढिंढार में चोरी की घटना, इससे पूर्व भी थाना मुरादनगर के ग्राम सुराना में की गई चोरी की घटना में शामिल थे। मसूरी में विक्रम बिंदर अमरीश धर्मेंद्र उर्फ टिड्डी छोटू के द्वारा चोरी के दौरान मारपीट करके भाग गए थे तथा थाना खेकड़ा क्षेत्र में चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किया गया।
इन लोगों ने बताया कि हम लोग रैकी करते हुए गाँव में खेतों से लगे हुए घरों में ग्रुप बना कर चोरी करते हैं। जिसमें हमारे साथी संजय, मोदी ,बिंदर, अमरीश धर्मेंद्र उर्फ टिड्डी शामिल हैं । इसके कब्जे से दो तमंचे व एक चाकू बरामद किया गया है।
इसी तरह थाना भोजपुर पुलिस व स्वाट टीम ने कोडिया वाला मन्दिर के पास से मुठभेड़ के दौरान शाहजाहपुर मोदीनगर निवासी विकास, नंदू व आकाश नामक बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिसमें पुलिस की गोली लगने से विकास व नंदू घायल हो गए। घायल बदमाशों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि 12 जुलाई को थाना क्षेत्र भोजपुर के ग्राम तलहैटा स्थित इन्डेन गैस गौदाम में हथियारों के बल पे लूट की घटना की थी । जिसमें हमने मोबाईल फोन व नगदी लूटी थी। घटना करने के बाद भागते समय हमारा एक साथी पकड़ा गया था, जो गिरफ्तार कर लिया गया है।