Lakhimpur: मोहम्मदापुर गांव में चोरी की बड़ी वारदात, 7 लाख के सामान पर हाथ साफ

Lakhimpur: खमरिया थाना क्षेत्र के मोहम्मदापुर गांव में शुक्रवार रात चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। चोरों ने एक किसान के घर में घुसकर लाखों रुपये के जेवरात, नकदी, कपड़े, बर्तन सहित गृहस्थी का कीमती सामान चुरा लिया। अनुमानित चोरी का मूल्य लगभग 7 लाख रुपये बताया जा रहा है।

पीड़ित किसान रामनरेश कटियार के मुताबिक, घटना के समय परिवार के सभी सदस्य छत पर सो रहे थे। इसी दौरान चोर घर में घुसे और एक अलमारी तथा दो बक्से समेत अन्य कीमती सामान उठा ले गए। सुबह गांव के पास एक बाग से अलमारी और एक खेत से टूटे हुए बक्से बरामद हुए, जिनमें रखा सारा सामान गायब था। चोरी की सूचना शनिवार सुबह गृहस्वामी ने खमरिया थाने में दी।

रामनरेश कटियार ने बताया कि बक्सों और अलमारी में उनकी पत्नी और बहू के जेवर, नगदी, तथा कीमती कपड़े रखे थे। चोर उन्हें चुरा ले गए और खाली बक्से खेतों में फेंक दिए। सूचना मिलते ही थाना खमरिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश राय ने बताया है कि तहरीर मिली है जांच जारी है, शीघ्र खुलासा होगा।

ये भी पढ़ें:

‘अगर मातृभाषा मां है तो हिंदी हमारी दादी है..’ पवन कल्याण ने भाषा विवाद पर राज ठाकरे को सुनाया
https://bhaskardigital.com/mother-tongue-hindi-language-pawan-kalyan-slammed-raj-thackeray/

बीवी का फोन और मैच की फीस… बुमराह बोले- ‘लोग मेरे नाम से पैसा कमा रहे..’
https://bhaskardigital.com/wife-phone-and-match-fees-bumrah-said/

कांवड़ियों के तांडव पर जयंत चौधरी ने कहा- ‘दुकानदारों के साथ बदतमीजी करना गलत है…’
https://bhaskardigital.com/uproar-kanwariyas-jayant-chaudhary-wrong-to-misbehave-with-shopkeepers/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु