
Lakhimpur: तहसील धौरहरा क्षेत्र के थाना खमरिया अंतर्गत चिकनाजती गांव के पास शारदा नदी के नाले में एक युवक नहाते समय डूब गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शनिवार को उस वक्त हुई जब धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के बसन्तापुर निवासी 20 वर्षीय श्यामू पुत्र विकास अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था। बताया जा रहा है कि नहाते समय श्यामू गहरे पानी में चला गया और डूब गया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू कर दी गई है।
सूचना पर तत्काल मौके पर थाना खमरिया प्रभारी निरीक्षक ओ.पी. राय पहुंचे। साथ ही धौरहरा विधायक विनोद शंकर अवस्थी, विधायक प्रतिनिधि गोपाल शंकर अवस्थी व पुत्र देवव्रत भी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं तलाश कार्यों की जानकारी ली।
ग्रामीणों व गोताखोरों की टीम नदी में युवक की तलाश में लगातार जुटी हुई है। समाचार लिखे जाने तक युवक का कुछ पता नहीं चल पाया था।
ये भी पढ़ें:
‘अगर मातृभाषा मां है तो हिंदी हमारी दादी है..’ पवन कल्याण ने भाषा विवाद पर राज ठाकरे को सुनाया
https://bhaskardigital.com/mother-tongue-hindi-language-pawan-kalyan-slammed-raj-thackeray/
बीवी का फोन और मैच की फीस… बुमराह बोले- ‘लोग मेरे नाम से पैसा कमा रहे..’
https://bhaskardigital.com/wife-phone-and-match-fees-bumrah-said/
कांवड़ियों के तांडव पर जयंत चौधरी ने कहा- ‘दुकानदारों के साथ बदतमीजी करना गलत है…’
https://bhaskardigital.com/uproar-kanwariyas-jayant-chaudhary-wrong-to-misbehave-with-shopkeepers/