Lakimpur: किशोरी की संदिग्ध मौत, हत्या का आरोप

Lakimpur: खीरी जिले के पलिया क्षेत्र में शनिवार तड़के एक किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी फैल गई। परिजनों ने किशोरी की हत्या का आरोप एक युवक पर लगाया है, जिससे उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार शनिवार तड़के करीब 3:30 बजे राजकुमार उर्फ राजू पुत्र मोहन राजा, निवासी गजरौला टॉपर, बाइक से किशोरी के घर पहुंचा था। उसी समय घर में मौजूद किशोरी का छोटा भाई जाग गया। उसे कमरे से कुछ आवाजें सुनाई दीं, और जब वह बहन के कमरे की ओर गया तो उसने देखा कि राजकुमार कमरे में मौजूद था और उसका हाथ किशोरी के गले पर था।

घटना से घबराकर भाई ने बाहर से कमरे की कुंडी बंद कर दी, लेकिन इसके बाद आरोपी खिड़की की जाली तोड़कर भाग निकला। शोरगुल होने पर अन्य परिजन भी जागे और कमरे में दाखिल हुए तो किशोरी मृत अवस्था में मिली।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी को पकड़कर हिरासत में ले लिया गया है।

घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र यादव ने बताया कि अभी पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, और तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस के अनुसार, दोनों परिवारों के बीच पूर्व में आना-जाना था और मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा माना जा रहा है। किशोरी के नाबालिग भाई का बयान दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मोबाइल कॉल डिटेल सहित अन्य तकनीकी साक्ष्यों की जांच में जुटी है। फिलहाल मृतका के माता-पिता गहरे सदमे में हैं और बयान देने की स्थिति में नहीं हैं।

ये भी पढ़ें:

‘अगर मातृभाषा मां है तो हिंदी हमारी दादी है..’ पवन कल्याण ने भाषा विवाद पर राज ठाकरे को सुनाया
https://bhaskardigital.com/mother-tongue-hindi-language-pawan-kalyan-slammed-raj-thackeray/

बीवी का फोन और मैच की फीस… बुमराह बोले- ‘लोग मेरे नाम से पैसा कमा रहे..’
https://bhaskardigital.com/wife-phone-and-match-fees-bumrah-said/

कांवड़ियों के तांडव पर जयंत चौधरी ने कहा- ‘दुकानदारों के साथ बदतमीजी करना गलत है…’
https://bhaskardigital.com/uproar-kanwariyas-jayant-chaudhary-wrong-to-misbehave-with-shopkeepers/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु