
Lucknow: राजधानी के दुबग्गा थाना क्षेत्र में बीती रात बेखौफ चोरों ने इलेक्ट्रॉनिक शॉप का शटर तोड़कर अंदर रखे लाखों के सामान सहित नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सुबह आसपास के लोगों की सूचना पहुंचे दुकानदार मालिक ने पुलिस को जानकारी दी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल और सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुट गई।
बताते चलें कि दुबग्गा स्थित त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज भरावन कला के पास गौरव श्री श्याम इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप के नाम से दुकान चलाते है। बीती रात तीन अज्ञात चोर शटर तोड़कर अंदर घुसे और करीब ढाई लाख का सामान लैपटॉप समेत 85 हजार गल्ले से निकालकर नौ दो ग्यारह हो गए। पुलिस के अनुसार पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे की मदद से तलाश जारी जल्द चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें:
‘अगर मातृभाषा मां है तो हिंदी हमारी दादी है..’ पवन कल्याण ने भाषा विवाद पर राज ठाकरे को सुनाया
https://bhaskardigital.com/mother-tongue-hindi-language-pawan-kalyan-slammed-raj-thackeray/
बीवी का फोन और मैच की फीस… बुमराह बोले- ‘लोग मेरे नाम से पैसा कमा रहे..’
https://bhaskardigital.com/wife-phone-and-match-fees-bumrah-said/
कांवड़ियों के तांडव पर जयंत चौधरी ने कहा- ‘दुकानदारों के साथ बदतमीजी करना गलत है…’
https://bhaskardigital.com/uproar-kanwariyas-jayant-chaudhary-wrong-to-misbehave-with-shopkeepers/