Lakhimpur: ज़हरीली यूरिया बनी गोवंशों की मौत का कारण, हिन्दू संगठनों में आक्रोश

  • रेलवे यार्ड की लापरवाही से तीन गोवंशों की मौत, शवों को चोरी-छिपे किया गया दफन

Lakhimpur: गोला गोकर्णनाथ, जिसे धार्मिक नगरी “छोटी काशी” के नाम से जाना जाता है, में एक दुखद और चिंताजनक घटना सामने आई है। रेलवे यार्ड में फैली ज़हरीली यूरिया के सेवन से तीन गोवंशीय पशुओं की असमय मौत हो गई। इस गंभीर लापरवाही को लेकर नगर में आक्रोश व्याप्त है। हिन्दूवादी संगठनों ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है और जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

यूरिया खाने से हुई मौत, चोरी-छिपे दफनाए गए शव

जानकारी के अनुसार बीती रात रेलवे यार्ड, गोला में खुले में पड़ी यूरिया खाद को कुछ आवारा गोवंशीय पशुओं ने खा लिया, जिसके कारण तीन गोवंशों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। सबसे हैरानीजनक पहलू यह है कि इन मृत पशुओं के शवों को बिना किसी पोस्टमार्टम और विधिक प्रक्रिया के, चोरी-छिपे जेसीबी मशीन की सहायता से उठाकर सिकंदराबाद मार्ग पर दफना दिया गया।

इस घटना को लेकर नगर में सक्रिय हिन्दूवादी संगठन राष्ट्रीय हिन्दू शेर सेना के पदाधिकारियों ने इसे गोवंश की हत्या करार देते हुए, तीव्र विरोध दर्ज किया है।

हिन्दू संगठनों का विरोध, ज्ञापन सौंपा गया

घटना की जानकारी मिलते ही राष्ट्रीय हिन्दू शेर सेना के जिला उपाध्यक्ष अनूप गुप्ता व नगर अध्यक्ष मोहित राठौर के नेतृत्व में संगठन की टीम ने उपजिलाधिकारी, गोला को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में रेलवे विभाग की घोर लापरवाही और नगर पालिका की निष्क्रियता को लेकर कड़ी आपत्ति जताई गई है। संगठन ने दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई, मामले की उच्चस्तरीय जांच तथा मृत पशुओं के शवों का पोस्टमार्टम और धार्मिक रीति से अंतिम संस्कार कराने की मांग की है।

नगर में आवारा पशुओं की समस्या बनी जानलेवा

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि नगर में पहले से ही आवारा गोवंशीय पशुओं की भारी संख्या है, जो सड़कों पर घूमते रहते हैं और आपस में लड़ने की घटनाएं आम हो गई हैं। इससे आम नागरिकों को गंभीर खतरा बना हुआ है। हिन्दू संगठनों ने आरोप लगाया है कि नगर पालिका परिषद इस मुद्दे पर पूरी तरह विफल है।

श्रद्धालु परेशान, सावन मेले पर संकट

धार्मिक महत्व से परिपूर्ण सावन माह में आयोजित शिव महिमा मेला के चलते नगर में भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। ऐसी स्थिति में ज़हरीली खाद के खुले में पड़े होने से दुर्घटना की आशंका और अधिक बढ़ जाती है। हिन्दू संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र उचित कार्रवाई नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।

राष्ट्रीय हिन्दू शेर सेना की प्रमुख मांगें

रेलवे यार्ड में फैली यूरिया खाद की जांच और दोषियों पर कार्रवाई। मृत गोवंशों के शवों का पोस्टमार्टम व अंतिम संस्कार कराया जाए। नगर में आवारा पशुओं की समस्या पर त्वरित समाधान। सावन मेले के मद्देनज़र सुरक्षा और स्वच्छता की विशेष व्यवस्था।

संगठन के प्रमुख पदाधिकारी

अनूप गुप्ता – जिला उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय हिन्दू शेर सेना, मोहित राठौर – नगर अध्यक्ष, गोला, अशोक कुमार ‘मुन्ना’ – जिला प्रभारी, विकास हिन्दू, आशीष हिन्दू – संगठन सदस्यगण मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:

‘अगर मातृभाषा मां है तो हिंदी हमारी दादी है..’ पवन कल्याण ने भाषा विवाद पर राज ठाकरे को सुनाया
https://bhaskardigital.com/mother-tongue-hindi-language-pawan-kalyan-slammed-raj-thackeray/

बीवी का फोन और मैच की फीस… बुमराह बोले- ‘लोग मेरे नाम से पैसा कमा रहे..’
https://bhaskardigital.com/wife-phone-and-match-fees-bumrah-said/

कांवड़ियों के तांडव पर जयंत चौधरी ने कहा- ‘दुकानदारों के साथ बदतमीजी करना गलत है…’
https://bhaskardigital.com/uproar-kanwariyas-jayant-chaudhary-wrong-to-misbehave-with-shopkeepers/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु