
Jalaun: माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र में बीमार एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं परिजनों ने एक झोलाछाप डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौपी है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जाँच पड़ताल शुरू की है।
मामला माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के बोहरा गांव का है। जहां के निवासी 20 वर्षीय शिवम उर्फ देवप्रकाश को बीती 7 जुलाई को बुखार आ रहा था। परिजनों का आरोप है कि गांव-गांव घूमकर लोगों का इलाज करने वाले माधौगढ़ निवासी डॉ अरुण भदौरिया उनके गांव आया। जिसने शिवम का इलाज करते हुए उसे इंजेक्शन लगाए व ग्लूकोज की बोतल चढ़ाकर वह चला गया। जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। फोन करने पर डॉक्टर मौके पर नही आया और न ही इलाज किया।
जिसके बाद वह उसे लेकर माधौगढ़ सामयदायिक स्वस्थ्यकेन्द्र ले गए जहां से डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कालेज उरई रेफर कर दिया। उरई मेडिकल से भी शिवम को झांसी मेडिकल कालेज रेफर किया गया। जहां 11 जुलाई को इलाज के दौरान शिवम की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है डॉक्टर ने उनके पुत्र का गलत इलाज करते हुए गलत इंजेक्शन लगा दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को तहरीर सौपते हुए चिकित्सक के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्यवाही शुरू की है।
ये भी पढ़ें:
‘अगर मातृभाषा मां है तो हिंदी हमारी दादी है..’ पवन कल्याण ने भाषा विवाद पर राज ठाकरे को सुनाया
https://bhaskardigital.com/mother-tongue-hindi-language-pawan-kalyan-slammed-raj-thackeray/
बीवी का फोन और मैच की फीस… बुमराह बोले- ‘लोग मेरे नाम से पैसा कमा रहे..’
https://bhaskardigital.com/wife-phone-and-match-fees-bumrah-said/
कांवड़ियों के तांडव पर जयंत चौधरी ने कहा- ‘दुकानदारों के साथ बदतमीजी करना गलत है…’
https://bhaskardigital.com/uproar-kanwariyas-jayant-chaudhary-wrong-to-misbehave-with-shopkeepers/