Meerut: रजवाहा कांवड़ मार्ग का डीएम व एसएसपी ने किया स्थलीय निरीक्षण

Meerut: कांवड़ यात्रा को सकुशल, शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। शनिवार को जिलाधिकारी डा. वीके सिंह एवं एसएसपी विपिन ताडा द्वारा संयुक्त रूप से तहसील सरधना से सरूरपुर रजवाहा, करनावल, नारंगपुर, रासना मिर्जापुर, लाहौरगढ़, भदौड़ा, डालमपुर, थिरोट, कल्याणपुर से पुरा महादेव मंदिर तक कांवड़ मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

उन्होंने कांवड़ मार्ग पर बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था, साफ सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, मोबाइल टॉयलेट, सड़क मरम्मत/पेंचवर्क, जल निकासी, झाड़ियों की कटाई, गोताखोर व मोटरबोट की व्यवस्था, शौचालय, पेयजल, साईनेज, स्ट्रीट लाईट, विद्युत खंभों को पालिथीन से कवर कराने, ट्रांसफार्मर को जाली से कवर कराने, चिकित्सा शिविर आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

उन्होंने ग्राम प्रधानों से वार्ता कर की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की व संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने पुरा महादेव मंदिर में जलाभिषेक भी किया। इस अवसर पर एसडीएम सरधना दीक्षा जोशी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्य प्रकाश सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:

‘अगर मातृभाषा मां है तो हिंदी हमारी दादी है..’ पवन कल्याण ने भाषा विवाद पर राज ठाकरे को सुनाया
https://bhaskardigital.com/mother-tongue-hindi-language-pawan-kalyan-slammed-raj-thackeray/

बीवी का फोन और मैच की फीस… बुमराह बोले- ‘लोग मेरे नाम से पैसा कमा रहे..’
https://bhaskardigital.com/wife-phone-and-match-fees-bumrah-said/

कांवड़ियों के तांडव पर जयंत चौधरी ने कहा- ‘दुकानदारों के साथ बदतमीजी करना गलत है…’
https://bhaskardigital.com/uproar-kanwariyas-jayant-chaudhary-wrong-to-misbehave-with-shopkeepers/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु