
Meerut: पुलिस उपमहानिरीक्षिक कलानिधि नैथानी द्वारा शनिवार को थाना कंकरखेड़ा पर आयोजित थाना समाधान दिवस में प्रतिभाग किया। आगन्तुकों की समस्याओं को सुना एवं लेखपालों से संवाद किया। पुलिस राजस्व समन्वय के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।
थाने का भ्रमण करते हुए आकस्मिक निरीक्षण किया गया। थाने को और अधिक आगंतुक सुलभ बनाने के निर्देश दिए गए। कांवड़ यात्रा के लिए उपलब्ध कराई गई सामग्री जैसे कि टॉर्च, रेनकोट, स्टेशनरी का सामान आदि का निरीक्षण भी किया गया। सभी तैयारियां समय से पूर्ण करने के लिए आदेशित किया गया।
तत्पश्चात थाना पल्लवपुरम की मोदीपुरम तिराहा चौकी पहुंचकर वहां स्थापित किए जा रहे कंट्रोल रूम कैमरा आदि का मुआयना किया गया। ट्रैफिक व्यवस्था और बेहतर करने के लिए निर्देशित किया गया, साथ ही खोया पाया केंद्र भी शीघ्र क्रियान्वित करने के आदेश दिए गए।
ये भी पढ़ें:
‘अगर मातृभाषा मां है तो हिंदी हमारी दादी है..’ पवन कल्याण ने भाषा विवाद पर राज ठाकरे को सुनाया
https://bhaskardigital.com/mother-tongue-hindi-language-pawan-kalyan-slammed-raj-thackeray/
बीवी का फोन और मैच की फीस… बुमराह बोले- ‘लोग मेरे नाम से पैसा कमा रहे..’
https://bhaskardigital.com/wife-phone-and-match-fees-bumrah-said/
कांवड़ियों के तांडव पर जयंत चौधरी ने कहा- ‘दुकानदारों के साथ बदतमीजी करना गलत है…’
https://bhaskardigital.com/uproar-kanwariyas-jayant-chaudhary-wrong-to-misbehave-with-shopkeepers/