राजस्थान : सोलहवां रोजगार मेला, 742 अभ्यर्थियों को मिले नियुक्ति पत्र

सोलहवें रोजगार मेले के तहत शनिवार काे राजस्थान के विभिन्न शहरों में कुल 742 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर में आयोजित 16वें रोजगार मेले के तहत 51 हजार से अधिक कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे।

केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में चयनित 147 से अधि‍क नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। जयपुर के लालकोठी स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने भाग लिया। साथ ही जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा, सांसद जयपुर ग्रामीण राव राजेन्द्र सिंह, सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा और केंद्र सरकार के कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा क‍ि आज बहुत बड़े रोजगार मेले का आयोजन किया गया। पूरे देश में एक साथ 47 जगहों पर करीब 51000 युवाओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीधे नियुक्ति पत्र प्रदान किए। केंद्र में मोदी जी के नेतृत्व में लगातार नौकरियों के सृजन का विषय आगे बढ़ता रहा है। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में भी विशेष रूप से नौजवानों से विकसित भारत में योगदान देने का आह्वान किया है।

उन्‍होंने कहा क‍ि भारत विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन रहा है और अभी हाल में इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन की रिपोर्ट में भी बताया गया कि कैसे भारत में सामाजिक सुरक्षा का दायरा बड़ा है और दुनिया के बाकी संगठनों ने भी भारत के विकास के मॉडल के आगे बढ़ने की बात की गई है। जयपुर में 147 से ज्यादा नौजवानों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। हम उन सभी को बधाई देते हैं, शुभकामनाएं देते हैं और विश्वास करते हैं कि देश में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में रोजगार का सृजन आगे बढ़ता रहेगा और भारत 2047 के विकसित भारत के लक्ष्य की ओर आगे बढ़ता रहेगा।

राजस्थान में कुल 742 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिले, जिनमें रेलवे के 585 अभ्यर्थी शामिल रहे। इनमें से 294 को मंच पर प्रत्यक्ष रूप से और 291 को ऑनलाइन माध्यम से नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इसके अलावा डाक विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उच्च शिक्षा, संस्कृति मंत्रालय, वित्त और गृह मंत्रालय एवं पुलिस विभागों के अभ्यर्थियों को भी नियुक्त पत्र दिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु