
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मौसम ने करवट लेते हुए शनिवार को तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश की, जिससे भीषण गर्मी से त्रस्त लोगों को बड़ी राहत मिली। बीते 7 जुलाई को भी शहर में तेज बारिश हुई थी, लेकिन इसके बाद फिर से धूप और उमस ने परेशान किया। शनिवार की बारिश ने एक बार फिर मौसम को सुहावना कर दिया।
हालांकि, बारिश के कारण शहर की सड़कों पर कई जगह जलभराव की स्थिति बनी, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर तीन-चार घंटे तक ऐसी ही बारिश जारी रही, तो गर्मी से पूरी तरह निजात मिल सकती है। बारिश का सबसे ज्यादा फायदा किसानों को हुआ है, जिनके खेत लंबे समय से वर्षा की बाट जोह रहे थे। किसानों का कहना है कि यह बारिश खरीफ फसलों के लिए वरदान साबित होगी।
क्षेत्रवासियों ने बारिश को लेकर खुशी जताई और उम्मीद की कि मौसम इसी तरह सुहावना बना रहेगा।
ये भी पढ़ें:
‘अगर मातृभाषा मां है तो हिंदी हमारी दादी है..’ पवन कल्याण ने भाषा विवाद पर राज ठाकरे को सुनाया
https://bhaskardigital.com/mother-tongue-hindi-language-pawan-kalyan-slammed-raj-thackeray/
बीवी का फोन और मैच की फीस… बुमराह बोले- ‘लोग मेरे नाम से पैसा कमा रहे..’
https://bhaskardigital.com/wife-phone-and-match-fees-bumrah-said/
कांवड़ियों के तांडव पर जयंत चौधरी ने कहा- ‘दुकानदारों के साथ बदतमीजी करना गलत है…’
https://bhaskardigital.com/uproar-kanwariyas-jayant-chaudhary-wrong-to-misbehave-with-shopkeepers/