Jalaun: जिला कार्यक्रम अधिकारी ने किया आंगनवाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण।

Jalaun: जिला कार्यक्रम अधिकारी जनपद जालौन द्वारा विकास खण्ड कदौरा व महेवा के अंतर्गत 13 आंगनवाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद अवस्थी द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया तथा विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने वाली कार्यकत्रियों को नोटिस भी जारी किया गया।

निरीक्षण के दौरान लाभार्थियों के फेस कैप्चरिंग, ई-केवाईसी तथा अभिलेखों की जांच की गई तथा निर्देशित किया गया कि सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां केंद्र पर पंजीकृत समस्त लाभार्थियों का पोषण ट्रैकर ऐप पर फेस कैप्चरिंग और ekyc शत प्रतिशत पूर्ण कराए। विकास खण्ड कदौरा के अंतर्गत ग्राम ऊसरगांव और छौंक में संचालित सभी आंगनवाड़ी केंद्र संचालित मिले तथा इन केंद्रों पर कार्यकत्रियों द्वारा पोषण ट्रैकर पर लाभार्थियों के फेस कैप्चरिंग और ekyc का कार्य संतोषजनक पाया गया।

ग्राम भदरेखी में संचालित तीनों केंद्र बंद पाए गए तथा विकास खण्ड महेवा के ग्राम पिपरौंधा में संचालित दोनों आंगनवाड़ी केंद्र बंद पाए गए निरीक्षण के दौरान बंद पाए गए आंगनवाड़ी केंद्रों की कार्यकत्रियों और सहायिकाओं का स्पष्टीकरण किया गया।

ये भी पढ़ें:

‘अगर मातृभाषा मां है तो हिंदी हमारी दादी है..’ पवन कल्याण ने भाषा विवाद पर राज ठाकरे को सुनाया
https://bhaskardigital.com/mother-tongue-hindi-language-pawan-kalyan-slammed-raj-thackeray/

बीवी का फोन और मैच की फीस… बुमराह बोले- ‘लोग मेरे नाम से पैसा कमा रहे..’
https://bhaskardigital.com/wife-phone-and-match-fees-bumrah-said/

कांवड़ियों के तांडव पर जयंत चौधरी ने कहा- ‘दुकानदारों के साथ बदतमीजी करना गलत है…’
https://bhaskardigital.com/uproar-kanwariyas-jayant-chaudhary-wrong-to-misbehave-with-shopkeepers/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु