
जालौन की उरई कोतवाली पुलिस ने एटीएम से बैट्री चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मामले में चार चोरों को गिरफ्तार कड़ते हुए 10 बैट्रियां बरामद की हैं। इसके साथ ही आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा भी बरामद हुआ है। पुलिस गिरफ्त में आए चोरों ने उरई व डकोर कोतवाली क्षेत्र के कई एटीएम केविनों से बैटरी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था।
बतादे कि बीती 10 जुलाई को डकोर कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने इंडियन बैंक के एटीएम को निशाना बनाते हुए बैटरी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इससे पहले चोरो ने उरई कोतवाली क्षेत्र में भी कई एटीएम केविनों में ताले चटकाते हुए बैट्रियां चुराईं थीं। इन मामलों को संज्ञान में लेते हुए पुलिस लगातार चोरों की धरपकड़ के प्रयास में थी। जिसके बाद बीती रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शहर के झांसी रोड पर कुछ सन्दिग्ध लोग खड़े हैं।
जिसपर हरकत में आई पुलिस ने एल्ड्रिच स्कूल के पास से चार संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया। जिनमें छोटू सिद्दीकी, गुलशाद अंसारी, एहतिशाम अंसारी, उमर शामिल थे। जिनकी तलाशी पर एक तमंचा भी बरामद हुआ। पूंछतांछ में पकड़े गए चोरों ने एटीएम केविनों से बैटरी चोरी करने की घटनाएं कुबूल की। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने 10 बैट्रियां बरामद की। पुलिस ने पकड़े गए चोरों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही शुरू की है।
ये भी पढ़ें:
‘अगर मातृभाषा मां है तो हिंदी हमारी दादी है..’ पवन कल्याण ने भाषा विवाद पर राज ठाकरे को सुनाया
https://bhaskardigital.com/mother-tongue-hindi-language-pawan-kalyan-slammed-raj-thackeray/
बीवी का फोन और मैच की फीस… बुमराह बोले- ‘लोग मेरे नाम से पैसा कमा रहे..’
https://bhaskardigital.com/wife-phone-and-match-fees-bumrah-said/
कांवड़ियों के तांडव पर जयंत चौधरी ने कहा- ‘दुकानदारों के साथ बदतमीजी करना गलत है…’
https://bhaskardigital.com/uproar-kanwariyas-jayant-chaudhary-wrong-to-misbehave-with-shopkeepers/