फतेहपुर: 27 करोड़ लागत से बनी सड़क दो महीने में ध्वस्त!

Fatehpur: कोर्रा कनक से मुत्तौर तक बनी नई सड़क ने महज दो महीनों में ही दम तोड़ दिया। लगभग 10 किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण क्षेत्रीय विधायक विकास गुप्ता के अथक प्रयासों से संभव हुआ था, जिसे लोक निर्माण विभाग (PWD) ने 27 करोड़ की लागत से बनवाया लेकिन निर्माण कार्य में जमकर बंदरबांट और भ्रष्टाचार सामने आया है।

बता दें कि यह सड़क जगह-जगह से टूट चुकी है, कई स्थानों पर गड्ढे बन गए हैं और डामर उखड़ गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर चलना अब खतरनाक हो गया है। कहीं पर रोड धंस गई है, तो कहीं पर पूरी परत उखड़कर किनारे जमा हो गई है। सड़क निर्माण के दौरान घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया, जिससे यह सड़क महज कुछ ही सप्ताहों में जवाब दे गई। इस सड़क को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार की मंशा अच्छी थी लेकिन विभागीय अधिकारियों और ठेकेदारों ने भ्रष्टाचार से पूरे काम की गुणवत्ता को मिट्टी में मिला दिया।

इससे न केवल जनता की उम्मीदों पर पानी फिरा, बल्कि करोड़ों रुपये का नुकसान भी हुआ। ग्रामीणों का मानना है कि यदि सही गुणवत्ता की सामग्री और तकनीकी मानकों का पालन किया गया होता, तो सड़क वर्षों तक टिकती। स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य की जांच की मांग की है।

ये भी पढ़ें:

‘अगर मातृभाषा मां है तो हिंदी हमारी दादी है..’ पवन कल्याण ने भाषा विवाद पर राज ठाकरे को सुनाया
https://bhaskardigital.com/mother-tongue-hindi-language-pawan-kalyan-slammed-raj-thackeray/

बीवी का फोन और मैच की फीस… बुमराह बोले- ‘लोग मेरे नाम से पैसा कमा रहे..’
https://bhaskardigital.com/wife-phone-and-match-fees-bumrah-said/

कांवड़ियों के तांडव पर जयंत चौधरी ने कहा- ‘दुकानदारों के साथ बदतमीजी करना गलत है…’
https://bhaskardigital.com/uproar-kanwariyas-jayant-chaudhary-wrong-to-misbehave-with-shopkeepers/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु