सुकमा : एक साथ 23 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 1.18 करोड़ का था इनाम, तीन दंपति शामिल

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शनिवार (12 जुलाई, 2025) को 23 कट्टर नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है। इनमें तीन दंपति भी शामिल हैं। इन नक्सलियों पर कुल 1.18 करोड़ रुपये का इनाम था, जिसे लेकर इस सरेंडर की खबर आई है।

पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि इन नक्सलियों में से 11 वरिष्ठ कैडर हैं, जिनमें से अधिकांश पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) बटालियन नंबर 1 में शामिल हैं, जिसे माओवादियों का सबसे मजबूत सैन्य संगठन माना जाता है।

सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि इन नक्सलियों ने वरिष्ठ पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण किया है। उन्होंने कहा कि ये नक्सली खोखली माओवादी विचारधारा, निर्दोष आदिवासियों पर अत्याचार और आंतरिक मतभेदों से निराश होकर यह कदम उठा रहे हैं।

अधिकारी ने बताया कि इनमें लोकेश उर्फ पोडियाम भीमा (35), रमेश उर्फ कलमु केसा (23), कवासी मासा (35), मड़कम हूंगा (23), नुप्पो गंगी (28), पुनेम देवे (30), पारस्की पांडे (22), मदवी जोगा (20), नुप्पो लच्छू (25), पोडियाम सुखराम (24) और दूधी भीमा जैसे नक्सली शामिल हैं। इन सभी पर आठ-आठ लाख रुपये का इनाम था।

इसके अलावा, चार अन्य नक्सलियों पर 5-5 लाख रुपये, एक पर 3 लाख रुपये और सात नक्सलियों पर 1-1 लाख रुपये का इनाम लगाया गया था।

चव्हाण ने कहा कि यह घटनाक्रम दर्शाता है कि पीएलजीए बटालियन नंबर 1 कमजोर हो रही है और सुकमा-बीजापुर सीमा पर चल रहे नक्सल विरोधी अभियानों के कारण इसके सदस्य लगातार नक्सलवाद छोड़ रहे हैं।

उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले कुछ नक्सली आमदई, जगरगुंडा और केरलपाल क्षेत्रों की माओवादी समितियों में सक्रिय थे। सभी नक्सलियों को सरकार की नीति के अनुसार 50-50 हजार रुपये की सहायता दी गई है और उनका पुनर्वास किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु