यमुना में प्रेमी जोड़े ने लगाई मौत की छलांग! डायरी ने खोली इश्क़ की आख़िरी दास्तान

  • सिरसा के प्रेमी युगल ने लगाई छलांग, बैग में मिली डायरी से हुई पहचान, शव अब तक लापता

प्रयागराज। शनिवार की सुबह प्रयागराज में प्रेमी जोड़े ने यमुना नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों ने पुल के पास एक-दूसरे का हाथ पकड़कर एक साथ नदी में छलांग लगाई और फिर यमुना की गहराइयों में समा गए।
सूचना मिलते ही जल पुलिस की टीम मोटरबोट के साथ मौके पर पहुंची।

गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया, लेकिन युगल की बॉडी अभी तक बरामद नहीं हो सकी है। जल पुलिस के साथ प्रयागराज जल पुलिस इंस्पेक्टर रविंद्र नाथ भी मौके पर पहुंचे और सर्च ऑपरेशन की निगरानी की।

इसी दौरान घटनास्थल के पास पानी में तैरता एक बैग बरामद हुआ। बैग खोलने पर उसमें एक डायरी मिली, जिसमें लिखी बातों से यह स्पष्ट हुआ कि दोनों युवक-युवती प्रयागराज के सिरसा क्षेत्र के निवासी थे।

बरामद बैग को कीडगंज थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। वहीं, दोनों की पहचान सुनिश्चित करने और उनके परिजनों से संपर्क की कोशिश की जा रही है। जल पुलिस की ओर से खोजबीन का कार्य जारी रहा।फिलहाल शवों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है और प्रशासन जांच में जुटा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु