
उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को उज्जैन ज़िले की ग्राम पंचायत नलवा में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन और उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों के खातों में जुलाई माह की राशि एक सिंगल क्लिक से ट्रांसफर कर दी।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जनता के साथ वचनबद्ध है और योजनाओं का लाभ पारदर्शिता व संवेदनशीलता के साथ आम लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।
लाड़ली बहनों को 1503 करोड़ की 26वीं किश्त
मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना योजना के तहत 1 करोड़ 27 लाख बहनों को 1503 करोड़ 14 लाख रुपये की 26वीं किश्त उनके खातों में भेजी। उन्होंने कहा कि ये योजना केवल आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सामाजिक क्रांति है।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत 340 करोड़ की राशि
56 लाख 74 हजार हितग्राहियों को 340 करोड़ रुपये की राशि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सीधे उनके खातों में भेजी गई। इससे वृद्धजन, विधवा और दिव्यांगजन लाभांवित होंगे।
उज्ज्वला योजना में गैस रिफिलिंग के लिए 46 करोड़
30 लाख से अधिक बहनों को उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर रिफिलिंग के लिए 46 करोड़ 34 लाख रुपये की राशि ट्रांसफर की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि बहनों के रसोई बजट में राहत और स्वच्छ ईंधन की पहुंच सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है।
निषादराज सम्मेलन में मछुआ समुदाय को सौगात
कालिदास अकादमी, उज्जैन में आयोजित राज्य स्तरीय निषादराज सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मछुआ कल्याण के 152 करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं का भूमिपूजन किया। साथ ही मछुआ समुदाय के पात्र हितग्राहियों को वित्तीय सहायता और उपकरणों का वितरण भी किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा,
“निषादराज समाज की संस्कृति, परंपरा और परिश्रम हमारी सभ्यता का हिस्सा हैं। मछुआ समुदाय के उत्थान के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।”
मुख्य बिंदु संक्षेप में:
- लाड़ली बहनों को ₹1503 करोड़ की 26वीं किश्त
- 56.74 लाख पेंशन हितग्राहियों को ₹340 करोड़
- उज्ज्वला योजना के तहत ₹46.34 करोड़ की गैस रिफिलिंग राशि
- मछुआ कल्याण योजनाओं के ₹152 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का भूमिपूजन
ये भी पढ़े – धर्मशाला : डोलग्याल प्रथा से बौद्ध धर्म को खतरा, बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा ने जताई गहरी चिंता