
Pilibhit Accident : पीलीभीत में थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के पास एक स्कूल वैन बिजली के पोल से टकराकर खेत में पलट गई। इस हादसे के दौरान वैन में सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई, लेकिन गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।
जानकारी के अनुसार, जिले के थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव पिपरा मुंजप्ता के पास यह घटना हुई। स्कूल वैन, जिसमें बच्चों की संख्या अधिक थी, बिजली के पोल से टकराकर खेत में पलट गई। हादसे की खबर मिलते ही इलाके में खलबली मच गई।
पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि वैन चालक दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि वैन चालक शराब के नशे में हो सकता है, क्योंकि घटना के समय उसकी हालत संदिग्ध थी।
पुलिस ने मौके से वैन की स्थिति का जायजा लिया और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास किया। सभी बच्चों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार चालक की तलाश में जुटी हुई है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हादसे का कारण क्या था, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि नशे की हालत में ड्राइवर का नियंत्रण खोना ही दुर्घटना का कारण हो सकता है।