दिल्ली : कालकाजी मार्केट में तड़ातड़ चली गोलियां, अस्पताल में भर्ती घायलों ने बयान देने से किया मना

Delhi Kalkaji Market Shooting : दक्षिणी दिल्ली के कालकाजी मार्केट में गोली चलने की खबर से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। यह घटना शनिवार रात देशबंधु कॉलेज के टी-पॉइंट के पास हुई, जिसमें दो युवक घायल हो गए। तुरंत ही दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हालांकि, घायल युवकों ने पुलिस को कोई भी बयान देने से इनकार कर दिया है। घटना के बाद मौके पर मौजूद पुलिस अभी तक कोई भी ठोस सबूत नहीं जुटा सकी है।

पुलिस के अनुसार, रात करीब 11:15 बजे कालकाजी थाने में फोन आया कि कालकाजी मार्केट के पास गोली चली है और दो युवक घायल हैं। घायलों की पहचान श्याम नगर ओखला निवासी 20 वर्षीय देव मलिक और तुगलकाबाद एक्सटेंशन निवासी 24 वर्षीय निर्भय भाटी के रूप में हुई है।

दोनों को तुरंत ही सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। पर, जब पुलिस ने उनके बयान लेने की कोशिश की, तो उन्होंने अस्पताल में ही इनकार कर दिया और कहा कि वे बेहतर होने के बाद ही थाने आकर अपनी बात बताएंगे।

पुलिस के मुताबिक, अस्पताल में मिली मेडिकल रिपोर्ट में दोनों को चोट और कटने के निशान दिखाए गए हैं, लेकिन यह निशान गोली लगने के नहीं हैं। साथ ही, मौके से कोई गोली का खोखा नहीं मिला है और न ही आसपास के लोगों को इस घटना के बारे में कोई जानकारी है।

मौके का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है। पुलिस का कहना है कि आगे की कार्रवाई घायल युवकों के बयान और सबूतों के आधार पर की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु