डासना जेल में एक हफ्ते में दो बंदियों की मौत, प्रशासन में मचा हड़कंप

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश की सबसे हाईटेक जिला जेल कहलाने वाली डासना की जिला जेल के एक हफ्ते के अंदर दो बंदियो की मौत से जहां हड़कंप का माहौल देखा जा रहा है। वही दोनों बंदियो की मौत हार्ट अटैक से बताई जा रही है। हालांकि दोनों की उम्र 60 वर्ष से ऊपर बताई गई है। फिलहाल जिला प्रशासन ने बंदी की मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम कराया गया है।

एक हफ्ते पहले भी हो चुकी थी एक बंदी की मौत

जानकारी के अनुसार बता दे की विगत तीन जुलाई को विचाराधीन बंदी 81 वर्षीय पुरूषोत्तम कुमार शर्मा पुत्र डालचन्द शर्मा निवासी फ्लैट नं0-19 भूतल, टीडीआई मुरथल, थाना- मुरथल, जिला-सोनीपत, हरियाणा की मौत का मामला सामने आया था। बंदी को मधुबन बापुधाम पुलिस द्वारा 07.04.2025 मु आ सं 223/2024, धारा – 420,467,468,471,120बी जेल भेजा गया था। जेल प्रशासन के अनुसार बंदी बीमारी से ग्रस्त और उसकी बाईपास सर्जरी भी हो चुकी थी डसना जेल के अस्पताल में भर्ती था जिसकी तबीयत खराब होने पर उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां बंदी की मौत हो गई थी।

एक और बंदी की मौत, से जेल प्रशासन में मचा हड़कंप

जेल प्रशासन के अनुसार गुरुवार को रात्रि करीब 9:00 बजे खाना खाने के बाद विचाराधीन बंदी 69 वर्षीय सुनील जयसवाल पुत्र त्रिलोकी लाल निवासी 801, मेडिकल अपार्टमेन्ट, थाना सेक्टर 56, जिला-गुरुग्राम, हरियाणा को विजय नगर पुलिस द्वारा 22.01.2025 मुoअoसंo- 599/2024, धारा 420,406,467,468,471,323,504,506,386 जेल भेजा गया था। जिसका जेल चिकित्सालय में 10/07/2025 को भर्ती एवं 10/07/2025 को ही जिला सयुक्त चिकित्सालय संजय नगर गाजियाबाद। भर्ती कराया गया 10/07/2025 को समय 8:00 पर जिला सयुक्त चिकित्सालय संजय नगर, गाजियाबाद भेजा गया, जहाँ विशेषज्ञ द्वारा जांच व परीक्षण के उपरान्त समय 8:37 भर्ती कर लिया गया और 10/07/2025 को समय 9:15 बजे, जिला सयुक्त चिकित्सालय संजय -नगर गाजियाबाद में चिकित्सक द्वारा उपचार के दौरान मृत घोषित किया गया ।

कई बीमारियों से ग्रस्त थे दोनो बंदी

जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों ही बंदी दिल, सुगर, बीपी की बीमारी से ग्रस्त थे और दोनों का ही इलाज जेल अस्पताल में चल रहा था। हालांकि दोनों को ही तबीयत खराब होने पर सरकारी हॉस्पिटल भेजा गया था । जहां दोनों की ही मौत हुई है। इस पूरे मामले में मृतकों के परिवार को अवगत कर दिया गया था, तो वहीं उच्च अधिकारी को भी अवगत कराने का कार्य किया गया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें