
अलीगढ़ जिले के बरला कस्बे में गुरुवार सुबह एक सनसनीखेज हत्याकांड हुआ है, जिसमें एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि प्रेम संबंधों में बाधक बन रहे पति की हत्या के लिए महिला ने अपने प्रेमी को ही तमंचा मुहैया कराया था। घटना के बाद आरोपी खुद थाने पहुंच गया और अपराध स्वीकार कर लिया।
कस्बा बरला के कोठी मोहल्ले में यह घटना सुबह नौ बजे हुई। मृतक सुरेश अपने घर के बाहर बैठकर मोबाइल पर व्यस्त थे, तभी उनके पास पहुंचे प्रेमी मनोज ने तमंचे से सीने में गोली चला दी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे। सुरेश का बड़ा भाई विजय और पत्नी बीना भी मौके पर आए।
विजय अपने भाई को बचाने के लिए आरोपी के पास पहुंचे, तो महिला ने चिल्लाकर कहा, “आज इसे नहीं छोड़ना है।” इस बीच, मनोज ने तमंचे से दूसरी गोली चलाने का प्रयास किया, लेकिन फायर नहीं हुआ। विजय ने पास पड़ा एक पत्थर फेंककर मनोज को रोकने की कोशिश की, तो आरोपी ने तीसरी गोली चलाई, जो मिस हो गई।
घटना स्थल पर ही सुरेश की मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद ही आरोपी मनोज खुद थाना पहुंच गया और बोला, “मुझे गिरफ्तार कर लो, मैंने हत्या कर दी है।”
जानकारी के मुताबिक, महिला और उसके प्रेमी के बीच करीब दस वर्षों से संबंध थे। कई बार परिवार वालों ने उन्हें पकड़ा भी था, लेकिन दोनों की नजदीकियां जारी रहीं।
पुलिस ने तत्काल ही घटना स्थल से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के परिवार ने बताया कि महिला की शादी सुरेश से हुई थी और उनके तीन बच्चे हैं।