
Muzaffarnagar Kanwar News : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा के दौरान रविवार को शिव चौक पर भारी असमंजस और तनाव फैल गया, जब कुछ कांवड़ियों और राहगीरों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि सड़क पर ही मारपीट और तोड़फोड़ शुरू हो गई। यह घटना नगर कोतवाली थाना क्षेत्र की है, जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया।
क्या है पूरा मामला?
स्थानीय लोगों के अनुसार, दिल्ली से आए शिव भक्त की कांवड़ में अचानक एक बाइक की टक्कर लग गई, जिससे उसकी कांवड़ टूट गई। इस घटना को लेकर वहां मौजूद कांवड़ियों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया। विवाद इतना बढ़ गया कि कांवड़ियों ने बाइक सवार युवक से मारपीट की और उसकी बाइक में जमकर तोड़फोड़ की। घटना के बाद वहां भीड़ जमा हो गई, जिससे यातायात भी बाधित हो गया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस ने माहौल को शांत कराने की कोशिश की। पुलिस ने स्थिति को संभाला, कांवड़ियों को समझाकर आगे बढ़ने को कहा और मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि घटना का वीडियो फुटेज खंगाला जा रहा है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से मामला दर्ज नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस पूरे मामले पर निगरानी रख रही है।
कांवड़ यात्रा के दौरान इस तरह की घटनाएं सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े करती हैं। प्रशासन का दावा है कि इस बार यात्रा को सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं, लेकिन ऐसी घटनाएं यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाती हैं।