जालौन में सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, डीएम को सौंपा शिकायती पत्र

जालौन में सड़क की मांग को लेकर तीन गांव के लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां सड़क की मांग को लेकर उन्होंने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि दो दशक से उनकी गांव की सड़क खराब है, जिसे बनवाने की मांग को लेकर उन्होंने सांसद, विधायक से लेकर तहसील स्तर तक शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने डीएम को शिकायती पत्र सौंपकर सड़क बनवाने की मांग की है।

कालपी तहसील क्षेत्र के बासानताल, इमिलिया खुर्द, भूतन का डेरा निवासी करीब दो दर्जन किसान शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने सड़क की मांग को लेकर प्रदेशन किया। इसके बाद उन्होंने एक शिकायती पत्र डीएम को सौपते हुए बताया कि हमारे तीनों गांवों की आबादी लगभग 1500 लोगो की है। इन गांवों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क का रास्ता कच्चा है। बरसात के मौसम में पानी भर जाने के कारण इस सड़क से निकलना दूभर हो जाता है। खासकर स्कूल जाने वाले छात्रों व गर्भवती महिलाओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि पूर्व में रोड बनवाने को लेकर उन्होंने सांसद, विधायक व तहसील स्तर पर शिकायत की, लेकिन किसी ने सड़क नहीं बनवाई। उन्होंने डीएम को शिकायती पत्र सौपकर रोड बनवाने की मांग की है। शिकायती पत्र देते समय राजेश गौतम,रश्मि पाल, कृष्णा, संतोष, अभिषेक, गोमती, सावित्री, रेखा, आशाराम, विजय, वीरेंद्र, सत्यनारायण, अमित समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु