सीतापुर में अंधविश्वास का तांडव : सांप के काटने से मौत… बाबा बोले – 24 घंटे में जिंदा कर दूंगा

सीतापुर जनपद के तंबौर थाना क्षेत्र में एक वृद्ध महिला को जहरीले सांप के काटने के बाद हुई मौत के बाद एक बाबा ने चौबीस घण्टे में जिंदा करने का सनसनीखेज दावा किया है। इस तरह की हुई घटना के बाद घटना स्थल पर देखने वालों का काफी जमावड़ा लग गया है। क्षेत्र के चकपुरवा गांव में बीते गुरुवार दोपहर बारह बजे साठ वर्षीय वृद्ध महिला कलावती पत्नी स्व. अर्जुन को किसी जहरीले सांप ने काट लिया जिसके बाद परिजन वृद्ध महिला को इलाज के लिए बिसवां खुर्द लेकर गए वहां राहत न मिलने पर बीसीएम हॉस्पिटल खैराबाद लेकर गए। परिजनों ने बताया बीसीएम के डॉक्टरों ने बताया इनके शरीर मे अब कुछ नही है इन्हें घर ले जाओ डॉक्टरों के कहने पर परिजन वृद्ध महिला के मृत शरीर को घर ले आये। शाम को एक बाबा घर आये और मृत वृद्ध महिला को जीवित करने की बात कही। जिस पर परिजनों ने भरोसा कर बाबा की बात मान ली। बाबा ने मृत महिला के पूरे शरीर को रात आठ बजे गोबर से ढक दिया और बताया चौबीस घण्टे पूरे होने पर मृतक वृद्ध महिला जीवित हो जाएगी। बाबा के इस सनसनीखेज दावे की हवा पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई जिसके बाद बाबा का यह कारनामा देखने वालों की काफी भीड़ इकट्ठा होने लगी। बाबा ने अपना नाम कृपालनाथ बताया और कहा मैं हजरतपुर व इच्छा गांव स्थित कुटी में रहता हूँ। फिलहाल इस सनसनीखेज घटनाक्रम को लेकर लोगों में तरह तरह की चर्चाएं बनी हुई है। कोई अंधविश्वास कह रहा है कोई बाबा का करिश्मा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु