गाजियाबाद : विद्युत विभाग की लापरवाही, खंभे में था करंट, भैंस की मौत

गाजियाबाद। मुख्यमंत्री और विद्युत मंत्री के आदेश के बाद भी कावड़ यात्रा से पहले सभी विद्युत पोल और खुले हुए तारों पर टेप और पिन्नी लगाने के आदेश के बावजूद भी जिस तरह बिजली के खंबे में करंट आने से एक पशु की मौत का मामला सामने आया है। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा बिजली विभाग की लापरवाही बताते हुए आक्रोश पनप रहा है।

लाखों कीमत की भैंस की बिजली विभाग की लापरवाही से मौत

जानकारी के अनुसार भूरे पुत्र अजीज निवासी मोहल्ला जमाईपूरा मसूरी का आरोप है कि शुक्रवार सुबह करीब 06:30 बजे जब वह अपनी दो भैंसों को लेकर जा रहे थे। तभी दीवान हॉस्पिटल के सामने बिजली के खंबे में करंट आने से एक पशु की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे से मुझे काफी दुख हुआ है। क्योंकि कुछ समय पूर्व में पशु को 1,65,000 रुपये में खरीद कर लाया था। इस मामले की सूचना बिजली विभाग को दी गई, मगर न ही तो विद्युत विभाग के जेई मनोज कुमार ने फोन रिसीव किया और ना उपखंड अधिकारी ने फोन उठाने की जहमत उठाई । इस मामले में पुलिस में एक शिकायती पत्र दिया गया और पुलिस द्वारा बताया गया कि पशुओं के डॉक्टर को सूचना दे दी गई है। पशु के डॉक्टर द्वारा इसका पोस्टमार्टम के उपरांत की पता चल पाएगा की मौत कैसे हुई है।

हालांकि मैं गरीब परिवार से हूं और अपने परिवार का पालन पोषण दूध ब बेचकर के द्वारा ही करता हूं, मगर मुझ गरीब परिवार की हालत अब दयनीय हो गई है। क्योंकि मेरे पशु की मौत हो गई और विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण लाखों रुपए की कीमत की मेरी भैंस की मौत हुई। इस मामले में थाने में भी शिकायती पत्र दिया गया है।

पहले भी आ चुका है खम्बे में करंट

स्थानीय राजा दीवान ने जानकारी देते हुए बताया कि बरसात के मौसम में इस खंबे में पहले भी करंट आता रहता है और पहले भी कई छोटी-मोटी घटनाएं घट चुकी हैं। बिजली विभाग को कई बार सूचना दी गई पर किसी ने भी सुनवाई नहीं की है और किसी बड़े हादसे को दावत देते हुए बिजली के करंट से बड़े हादसा हो सकता है। हालांकि मुख्यमंत्री के आदेश है कि बिजली के खाबो पर पिन्नी या टेप बांधी जाए और उन्हें चेक किया जाए। जिससे की कावड़ के दौरान कोई घटना या दुर्घटना ना घटे पर जिस तरह एक किसान की भैंस की मौत हुई है। उससे किसानों में आक्रोश पनप रहा है। इसे बदला भी नही गया है।

पूरे मामले की कराई जा रही जांच

मसूरी एसडीओ पीके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि करंट लगने से एक पशु की मौत की सूचना प्राप्त हुई है। इस मामले में देखा जाएगा कि किसकी लापरवाही सामने आई है। हालांकि पशु चिकित्सक के द्वारा जांच पड़ताल कर पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। फिलहाल टीम को भेजा गया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें