झाँसी में ऑपरेशन क्लीन : मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल, दूसरा दबोचा गया

झाँसी। जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है। इसी कड़ी में बरुआसागर पुलिस और स्वाट टीम ने गुरुवार रात लूट की घटना में फरार चल रहे दो शातिर बदमाशों से मुठभेड़ की। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरे को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते दिनों बरुआसागर थाना क्षेत्र में दंपत्ति से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही थीं। बुधवार को हुई मुठभेड़ में तीन बदमाशों में से दो के पैर में गोली लगी थी, जबकि एक को गिरफ्तार किया गया था। उसी घटना से जुड़े दो अन्य फरार बदमाशों की पुलिस को गुरुवार रात मुखबिर से सूचना मिली कि वे पुरैनिया खिरक इलाके में छिपे हुए हैं।

सूचना मिलते ही बरुआसागर पुलिस और स्वाट टीम ने इलाके में घेराबंदी कर चेकिंग शुरू की। इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि दूसरा मौके से भागने की कोशिश में पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से लूट के सोने-चांदी के जेवरात, दो चोरी की मोटरसाइकिल, एक तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस पकड़े गए बदमाशों के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।

एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन के तहत जिले में अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। बदमाशों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस टीम की सतर्कता और मुस्तैदी के चलते बड़ी घटनाओं को रोका जा रहा है।

इस कार्रवाई से क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं आमजन ने पुलिस के इस अभियान की सराहना की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत