
कैसरगंज, बहराइच। कैसरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मंगल मेला में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिले में अवैध मेडिकल स्टोर एवं अवैध नारकोटिक्स दवाओं के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान जोरो पर है।
इसी के क्रम में आज कैसरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मंगल मेला में बगैर लाइसेंस के चल रहे मेडिकल स्टोर पर औषधि विभाग की टीम ने छापा मारा, जिसमें लगभग 20000 की दवाएं प्राप्त हुई। दुकान मालिक आनंद कुमार निवासी मंगल मेला के दुकान को तत्काल प्रभाव से सीज़ कर दिया गया है एवं दवाएं जब्त कर ली गई हैं।
ड्रग इंस्पेक्टर विनय कृष्ण ने बताया कि कमिश्नर ड्रग कंट्रोलर देवीपाटन मंडल गोंडा एवं जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अवैध मेडिकल स्टोर के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान जोरो पर है।
अगर जनपद में अवैध संचालित मेडिकल स्टोर पकड़े गए तो उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी l इस मौके पर कैसरगंज थाने की पुलिस फोर्स भी साथ में मौजूद रही।