
शाहजहांपुर: जलालाबाद नगर क्षेत्र में भीषण गर्मी और लगातार हो रही बिजली कटौती से त्रस्त ग्रामीणों ने गुरुवार को उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा कि गांव में घंटों बिजली नहीं आती, जिससे जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बच्चों की पढ़ाई से लेकर किसानों की सिंचाई तक हर काम प्रभावित हो रहा है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द बिजली आपूर्ति सामान्य नहीं हुई, तो वह बड़ा आंदोलन करेंगे।
ठाकुर अभय सिंह के नेतृत्व में ग्राम पंचायत गुरगंवा सहित आसपास के गांवों से आए दर्जनों ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना था कि गांव में प्रतिदिन 8 से 10 घंटे बिजली कटौती की जा रही है। कई बार तो रात भर भी बिजली नहीं रहती, जिससे बुजुर्ग, बच्चे और मरीज सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। बिजली न रहने सिंचाई का भी खड़ा हो गया है, क्योंकि मोटरें नहीं चल पा रही हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि शिकायत करने के बावजूद बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लापरवाह बने हुए हैं। फाल्ट होने पर कई-कई घंटे बाद लाइन ठीक की जाती है, जिससे नाराजगी बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों ने मांग की कि गांवों में कम से कम 18 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि दैनिक जीवन सामान्य हो सके।
इस मौके पर गांव के समाजसेवी और किसान भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक तभी पहुंच सकता है जब बिजली व्यवस्था सुचारू हो। उन्होंने कहा कि सरकार एक ओर डिजिटल इंडिया की बात कर रही है, दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं।
एसडीएम ने ग्रामीणों की बात गंभीरता से सुनते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि मामले को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा और जल्द समाधान के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बिजली विभाग के जेई को भी तलब कर स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए।
ग्रामीणों ने चेताया कि यदि सप्ताह भर में बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ, तो वे जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। प्रदर्शन करने वालों में अभय सिंह अक्षय सिंह राहुल सिंह बिपिन सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
ये भी पढ़ें:
PAK में पर्दे के पीछे बड़ी चाल : असीम मुनीर की नजर राष्ट्रपति पद पर, बिलावल को मिल सकता है पीएम का ताज
https://bhaskardigital.com/big-move-behind-the-scenes-in-pak-asim-munir-eyes-the-post-of-president-bilawal-may-get-the-crown-of-pm/
सपा से बगावत पड़ी भारी : 3 विधायकों की विधायकी रद…राज्यसभा चुनाव 2024 में हुए थे बागी, भाजपा का दिया था साथ
https://bhaskardigital.com/rebellion-against-sp-proved-costly-3-mlas-membership-cancelled-had-rebelled-in-rajya-sabha-elections-2024-had-supported-bjp/