
बुलंदशहर के नरौरा थाना क्षेत्र में गंगा स्नान करके लौट रहे श्रद्धालु हादसे का शिकार हो गए जिसमें एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई तो वहीं डेढ़ दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए। नरोरा थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव के पास नेशनल हाईवे 509 पर हादसा उसे समय के मौके पर गंगा स्नान करने पहुंचे श्रद्धालु वापस लौट रहे थे। तभी श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई।
अचानक ट्रैक्टर का नियंत्रण बिगड़ने से यह हादसा हो गया जिसमें ट्रैक्टर ट्राली में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए अब तक मिली जानकारी के अनुसार एक महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई है और करीब डेढ़ दर्जन श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं जिनको मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया है और कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा भी जांच की जा रही है लगातार लोगों से ऐसे वाहनों में सफर करने को लेकर प्रशासन ने लोगों के लिए निर्देश जारी किए हैं लेकिन अपनी जान को जोखिम में डालकर ट्रैक्टर ट्राली जैसे वाहनों का इस्तेमाल सवारी यात्रा के लिए करना लगातार लोगों के लिए जानलेवा बनता जा रहा है।
ये भी पढ़ें:
PAK में पर्दे के पीछे बड़ी चाल : असीम मुनीर की नजर राष्ट्रपति पद पर, बिलावल को मिल सकता है पीएम का ताज
https://bhaskardigital.com/big-move-behind-the-scenes-in-pak-asim-munir-eyes-the-post-of-president-bilawal-may-get-the-crown-of-pm/
सपा से बगावत पड़ी भारी : 3 विधायकों की विधायकी रद…राज्यसभा चुनाव 2024 में हुए थे बागी, भाजपा का दिया था साथ
https://bhaskardigital.com/rebellion-against-sp-proved-costly-3-mlas-membership-cancelled-had-rebelled-in-rajya-sabha-elections-2024-had-supported-bjp/