बहराइच: बिजली की आंख मिचौली से जनता त्रस्त

बहराइच: मिहिपुरवा कस्बे में इन दिनों बिजली की आंख मिचोली से आमजन परेशान हैं। दिन रात में कई बार बिजली कटने से व्यापार, घरेलू कार्य और बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। गर्मी में बार-बार बिजली जाने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

इस वक्त नगर पंचायत मिहिपुरवा के विवेकानंद स्कूल गली एवं टीचर्स कॉलोनी तथा पांडे पुरवा के ट्रांसफार्मर फूंक चुके हैं जिसकी वजह से हजारों की आबादी प्रभावित है तीन दिन हो गए इन लोगों को बिजली नसीब नहीं हुई जिसकी वजह से पानी की किल्लत एवं गर्मी से काफी परेशानी उठानी पड़ रही l इसी सिलसिले में उपरोक्त वार्ड वासियों ने पावर हाउस पर पहुंचकर बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया तथा वहां मौजूद कर्मचारियों अधिकारियों से बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया l इस पर फील्ड में मौजूद एसडीओ लल्लन प्रसाद व जे ई ने जल्द ही इन केंद्रों पर ट्रांसफार्मर बदल कर सप्लाई देने की बात कही है l काफी मन मनोवल के बाद उपकेंद्र पर पहुंचे नागरिकों ने जल्द बिजली मिलने पर राजी हुए हैं।

स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग से नियमित और निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है। वहीं, विभागीय अधिकारियों का कहना है कि फीडर पर तकनीकी कारणों से समस्या उत्पन्न हो रही है, जिसे जल्द ही दुरुस्त किया जाएगा।

कस्बे के तार बदलने शुरू हो चुके हैं जल्द ही जर्जर तारों से भी निजात मिलेगी। प्रदर्शन के दौरान पवन कुमार, दीपक गुप्ता, नाथूराम मास्टर , सुदामा सिंह, मदन कुशवाहा, लाला आर्य तथा गुरुद्वारा कॉलोनी से मनमोहन सिंह, जनार्दन राय, शशिकांत मौर्य, प्रमोद वर्मा, कृष्ण कुमार चौधरी, विनोद, चौधरी, शिवकुमार वर्मा, राहुल, सूरज वर्मा आदि काफी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:

PAK में पर्दे के पीछे बड़ी चाल : असीम मुनीर की नजर राष्ट्रपति पद पर, बिलावल को मिल सकता है पीएम का ताज
https://bhaskardigital.com/big-move-behind-the-scenes-in-pak-asim-munir-eyes-the-post-of-president-bilawal-may-get-the-crown-of-pm/

सपा से बगावत पड़ी भारी : 3 विधायकों की विधायकी रद…राज्यसभा चुनाव 2024 में हुए थे बागी, भाजपा का दिया था साथ
https://bhaskardigital.com/rebellion-against-sp-proved-costly-3-mlas-membership-cancelled-had-rebelled-in-rajya-sabha-elections-2024-had-supported-bjp/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत