
बहराइच: विकास खंड कैसरगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत हतिंशा शम्सपुर में अनेकों कार्यों के नाम पर जियो टैग फोटो, रिपोर्ट, बिल आदि को संशोधित करके या ब्लर करके या कोरा कागज ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड करके लाखों का भुगतान किया जा रहा है।
बीते 6 माह के अंदर अनेकों कार्यों हेतु कई इंस्टॉलमेंट में धनराशि अहरित की गई है, लेकिन अधिकांश कार्य धरातल पर नहीं नज़र आ रहे हैं l आपको बता दें कि ई स्वराज ऐप के अनुसार सार्वजनिक शौचालय के मरम्मत एवं पेंटिंग कार्य हेतु 19 जून 2025 को ग्राम पंचायत द्वारा 43460 रुपए अहरित की गई थी l लेकिन जमीनी हकीकत अगर जो देखा जाए तो वहां सार्वजनिक शौचालय बदहाल अवस्था में है, दरवाजे टूटे पड़े हैं सीट है ही नहीं, तथा गंदगी की भरमार है और टैंक की स्थिति बद से बत्तर है।
ऐसे में ग्राम पंचायत के लोग बाहर खुले में शौच जाने को मजबूर हैं और सार्वजनिक शौचालय का लिखावट व स्लोगन भी नहीं है तथा हैंड पंप रिबोर व शो फिट से संबंधित आज से 6 महीने पूर्व के बीच में कई इंस्टॉलमेंट में धनराशि आहरित की गई है l परंतु ग्राम पंचायत के कई हैंड पंप में पानी नहीं आ रहा है। इस प्रकार की अनियमिता होने पर संबंधित आला अधिकारियों पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
PAK में पर्दे के पीछे बड़ी चाल : असीम मुनीर की नजर राष्ट्रपति पद पर, बिलावल को मिल सकता है पीएम का ताज
https://bhaskardigital.com/big-move-behind-the-scenes-in-pak-asim-munir-eyes-the-post-of-president-bilawal-may-get-the-crown-of-pm/
सपा से बगावत पड़ी भारी : 3 विधायकों की विधायकी रद…राज्यसभा चुनाव 2024 में हुए थे बागी, भाजपा का दिया था साथ
https://bhaskardigital.com/rebellion-against-sp-proved-costly-3-mlas-membership-cancelled-had-rebelled-in-rajya-sabha-elections-2024-had-supported-bjp/