
बहराइच: थाना सुजौली अंतर्गत दरिंदे द्वारा चार मासूम बच्चियों के साथ घिनौना कृत्य करने की सूचना पर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती पूर्व मुख्यमंत्री ऊ0 प्र0 के निर्देशानुसार बहुजन समाज पार्टी जनपद बहराइच का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवारो से मिलने उनके घर गया।
प्रतिनिधि मंडल में देवीपाटन मंडल प्रभारी प्रदीप कुमार गौतम, जिला प्रभारी सामजीत चक्रवर्ती, जिलाध्यक्ष अजय कुमार गौतम , जिला कोषाध्यक्ष अरविंद अवस्थी, पूर्व प्रत्याशी विधानसभा बलहा रामचंद्र प्रसा, विधानसभा अध्यक्ष रोहित कुमार गौतम, विधानसभा उपाध्यक्ष जयप्रकाश बंजारा आदि लोग शामिल रहे।
इन मासूम बच्चियों के साथ हुई अमानवीय कृत्य की बहुजन समाज पार्टी घोर निंदा करती है तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग करती है कि आरोपी अविनाश पांडे के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए जो एक नजीर बने जिससे भविष्य में ऐसी घटना दोबारा ना हो और पीड़ित परिवार की बच्चियों को 50 लाख रुपए और एक सरकारी आवास दिया जाए। इस दौरान बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता जयप्रकाश, राम तपेश्वर सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें:
PAK में पर्दे के पीछे बड़ी चाल : असीम मुनीर की नजर राष्ट्रपति पद पर, बिलावल को मिल सकता है पीएम का ताज
https://bhaskardigital.com/big-move-behind-the-scenes-in-pak-asim-munir-eyes-the-post-of-president-bilawal-may-get-the-crown-of-pm/
सपा से बगावत पड़ी भारी : 3 विधायकों की विधायकी रद…राज्यसभा चुनाव 2024 में हुए थे बागी, भाजपा का दिया था साथ
https://bhaskardigital.com/rebellion-against-sp-proved-costly-3-mlas-membership-cancelled-had-rebelled-in-rajya-sabha-elections-2024-had-supported-bjp/