
हरियाणा के गुरुग्राम में 25 वर्षीय स्टेट-लेवल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गोली मरकर हत्या कर दी गयी। सूत्रों की माने तो राधिका की हत्या उसके पिता दीपक यादव ने की है। मामला दोपहर करीब 12 बजे सेक्टर 57, सुषांत लोक-फेज 2 स्थित उनके घर का है।
प्रारंभिक जांच के अनुसार, हत्या का कारण राधिका का इंस्टाग्राम रील्स बनाने को लेकर पिता से हुआ विवाद बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, दीपक यादव ने अपनी लाइसेंसी .32 बोर रिवॉल्वर से राधिका पर पांच गोलियां दागीं, जिनमें से तीन गोलियां उन्हें लगीं। गंभीर रूप से घायल राधिका को नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
घटना के समय घर में केवल बाप-बेटी ही मौजूद थे। पुलिस ने दीपक यादव को हिरासत में ले लिया है और हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया है। राधिका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। गुरुग्राम पुलिस ने घटनास्थल का दौरा कर सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।
राधिका यादव हरियाणा की एक होनहार टेनिस खिलाड़ी थीं, जिन्होंने स्टेट-लेवल टूर्नामेंट्स में हिस्सा लिया और कई प्रतियोगिताएं जीतीं। वह इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (आईटीएफ) डबल्स रैंकिंग में 113वें स्थान पर थीं और ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (एआईटीए) में भी उनकी रैंकिंग उल्लेखनीय थी। 23 मार्च 2000 को जन्मी राधिका ने 2018 में एआईटीए गर्ल्स अंडर-18 में 75वां और विमेन सिंगल्स में 35वां स्थान हासिल किया था।
ये भी पढ़ें:
PAK में पर्दे के पीछे बड़ी चाल : असीम मुनीर की नजर राष्ट्रपति पद पर, बिलावल को मिल सकता है पीएम का ताज
https://bhaskardigital.com/big-move-behind-the-scenes-in-pak-asim-munir-eyes-the-post-of-president-bilawal-may-get-the-crown-of-pm/
सपा से बगावत पड़ी भारी : 3 विधायकों की विधायकी रद…राज्यसभा चुनाव 2024 में हुए थे बागी, भाजपा का दिया था साथ
https://bhaskardigital.com/rebellion-against-sp-proved-costly-3-mlas-membership-cancelled-had-rebelled-in-rajya-sabha-elections-2024-had-supported-bjp/