
बहराइच: बलहा विधायक सरोज सोनकर से वनग्रामों के विकास को लेकर वन निवासियों के प्रतिनिधिमंडल ने उनके आवास पर भेंट की। प्रतिनिधियों ने वन अधिकारों पर हो रहे कार्यों के लिए धन्यवाद देते हुए इसे सतत चलाने की मांग की।
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री और वह स्वयं इस मुद्दे पर संवेदनशील हैं। पात्र व्यक्तियों को पूरा अधिकार मिलेगा और राजस्व ग्रामों के प्रस्ताव शासन को भेजे जाएंगे।
सड़क विकास पर उन्होंने बताया कि सुजौली-हरखापुर मार्ग के निर्माण हेतु केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को पत्र सौंपा गया है।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जंग हिंदुस्तानी ने किया। अन्य सदस्यों में सरोज यादव, सुशील गुप्ता, फरीद अंसारी, समीउद्दीन खान और पत्रकार उवेश रहमान शामिल रहे।
ये भी पढ़ें:
PAK में पर्दे के पीछे बड़ी चाल : असीम मुनीर की नजर राष्ट्रपति पद पर, बिलावल को मिल सकता है पीएम का ताज
https://bhaskardigital.com/big-move-behind-the-scenes-in-pak-asim-munir-eyes-the-post-of-president-bilawal-may-get-the-crown-of-pm/
सपा से बगावत पड़ी भारी : 3 विधायकों की विधायकी रद…राज्यसभा चुनाव 2024 में हुए थे बागी, भाजपा का दिया था साथ
https://bhaskardigital.com/rebellion-against-sp-proved-costly-3-mlas-membership-cancelled-had-rebelled-in-rajya-sabha-elections-2024-had-supported-bjp/