
बहराइच: वार्ड नम्बर एक मोहल्ला सराय नगर पंचायत जरवल में ब्रह्म ऋषि/कवि बाल्मीकि की प्रतिमा व खाली पड़ी जगह राहगीरो व कस्बे वालो के लिए लघुशंका ही नही दीर्घशंका का महफूज़ स्थान बन गयी है। आश्रम स्थल के स्थान पर साफ-सफाई न होने की वजह से वहाँ झाड़-झंखाड़ भी उग चुके हैं।
स्थल के सौंदर्यीकरण के सापेक्ष एक ग्रामीण ने मुख्यमंत्री कार्यालय को टैग करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि वाल्मिकी जी की मूर्ती खुले आसमान में रखी होने के कारण वहाँ गन्दगी का अम्बार तो लगा ही है जिममेदारों के देख-रेख के अभाव में उस धर्मिक आश्रम पर लोग लघु शंका व दीर्घशंका करने से बाज नही आते। जबकि प्रत्येक वर्ष उस धार्मिक स्थान पर बाल्मीकि समाज वहाँ जयंती भी धूम-धाम से मनाते हैं।
इस मामले को लेकर नगर पंचायत जरवल की अधिशाषी अधिकारी खुशबू यादव ने कहा “मेरे संज्ञान में कभी ये बात नहीं आई, न ही किसी ने कोई शिकायत की फिर भी वाल्मिकी जी की मूर्ति स्थल की साफ-सफाई के साथ उस धार्मिक स्थल के पास एक बोर्ड की तख्ती भी लगवाती हूँ जिसमे लधुशंका/दीर्धशंका करने का निकाय प्रशासन द्वारा आर्थिक दण्ड का प्रविधान भी होगा”
ये भी पढ़ें:
PAK में पर्दे के पीछे बड़ी चाल : असीम मुनीर की नजर राष्ट्रपति पद पर, बिलावल को मिल सकता है पीएम का ताज
https://bhaskardigital.com/big-move-behind-the-scenes-in-pak-asim-munir-eyes-the-post-of-president-bilawal-may-get-the-crown-of-pm/
सपा से बगावत पड़ी भारी : 3 विधायकों की विधायकी रद…राज्यसभा चुनाव 2024 में हुए थे बागी, भाजपा का दिया था साथ
https://bhaskardigital.com/rebellion-against-sp-proved-costly-3-mlas-membership-cancelled-had-rebelled-in-rajya-sabha-elections-2024-had-supported-bjp/