कासगंज: संयुक्त कृषि निदेशक ने योजनाओं एवं कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण

कासगंज: गुरुवार को संयुक्त कृषि निदेशक श्रवण कुमार द्वारा जनपद आगमन पर कृषि विभाग में संचालित योजनाओं एवं कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उप कृषि निदेशक महेंद्र सिंह ने जनपद में संचालित की जा रही कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी एवं प्रगति से अवगत कराया। संयुक्त कृषि निदेशक द्वारा जिला कृषि रक्षा अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी कार्यालयों एवं राजकीय कृषि बीज भंडार कासगंज का बारीकी से निरीक्षण करते हुए समस्त अभिलेखों के उचित रखरखाव हेतु दिशा निर्देश दिए गए।

इसके अतिरिक्त कृषि निवेशों का नियमानुसार समय से वितरण सुनिश्चित करने, कृषि विधायन संयंत्र के दोनों प्लेटफॉर्म की जर्जर तीन शेड को बदलवाने के निर्देश दिए जिससे उत्पादित बीजों की गुणवत्ता को संरक्षित किया जा सके।

जिला कृषि अधिकारी डॉ अवधेश मिश्र ने बताया कि बीज विधायन संयंत्र पर जनपद कासगंज के साथ एटा एवं हाथरस में उत्पादित बीजों का विधायन, ग्रेडिंग, टैगिंग एवं पेकिंग का कार्य किया जाता है।
इस दौरान संयुक्त कृषि निदेशक द्वारा मै. जय अंबे ट्रेडर्स का औचक निरीक्षण करते हु कीटनाशी रसायन, बीज, उर्वरक की बिक्री निर्धारित दरों पर करने एवं किसानों को अनिवार्य रूप से रशीद देने हेतु निर्देशित किया। इसके अलावा मै.गुरु कृपा ट्रेडर्स को अभिलेखों में कमी पाए जाने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें:

PAK में पर्दे के पीछे बड़ी चाल : असीम मुनीर की नजर राष्ट्रपति पद पर, बिलावल को मिल सकता है पीएम का ताज
https://bhaskardigital.com/big-move-behind-the-scenes-in-pak-asim-munir-eyes-the-post-of-president-bilawal-may-get-the-crown-of-pm/

सपा से बगावत पड़ी भारी : 3 विधायकों की विधायकी रद…राज्यसभा चुनाव 2024 में हुए थे बागी, भाजपा का दिया था साथ
https://bhaskardigital.com/rebellion-against-sp-proved-costly-3-mlas-membership-cancelled-had-rebelled-in-rajya-sabha-elections-2024-had-supported-bjp/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बाइक पर खड़े होकर किया खतरनाक स्टंट 2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप