
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने अगस्त 2025 में एक सीमित ओवरों की घरेलू सीरीज़ आयोजित करने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से औपचारिक अनुरोध किया है। यह प्रस्ताव उस समय आया है जब भारत का प्रस्तावित बांग्लादेश दौरा रद्द कर दिया गया है। अब बीसीसीआई इस अनुरोध पर विचार कर रहा है।
इस दौरे के अंतर्गत तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की संभावना जताई जा रही है। अगर इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिलती है, तो रोहित शर्मा और विराट कोहली की वनडे टीम में संभावित वापसी हो सकती है। दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी टेस्ट और टी20 प्रारूपों से संन्यास ले चुके हैं और केवल वनडे मैच ही खेलते हैं।
सूत्रों के अनुसार, इस दौरे पर फैसला एशिया कप 2025 की स्थिति के बाद ही लिया जाएगा। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया, “हमें एशिया कप के कार्यक्रम और अन्य प्रतिबद्धताओं को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेना होगा। खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ से परामर्श भी आवश्यक है।”
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया इस समय लॉर्ड्स टेस्ट के लिए लंदन में हैं, और संभावना है कि वह गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर से इस विषय पर चर्चा करेंगे।
ये भी पढ़ें:
PAK में पर्दे के पीछे बड़ी चाल : असीम मुनीर की नजर राष्ट्रपति पद पर, बिलावल को मिल सकता है पीएम का ताज
https://bhaskardigital.com/big-move-behind-the-scenes-in-pak-asim-munir-eyes-the-post-of-president-bilawal-may-get-the-crown-of-pm/
सपा से बगावत पड़ी भारी : 3 विधायकों की विधायकी रद…राज्यसभा चुनाव 2024 में हुए थे बागी, भाजपा का दिया था साथ
https://bhaskardigital.com/rebellion-against-sp-proved-costly-3-mlas-membership-cancelled-had-rebelled-in-rajya-sabha-elections-2024-had-supported-bjp/