
भारत के खिलाफ वर्षों से आतंक को हवा देने के आरोपों से घिरे पाकिस्तान को लेकर अब एक बड़ा राजनीतिक बयान सामने आया है। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के प्रमुख और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने स्वीकार किया है कि पाकिस्तानी आतंकी समूह अतीत में भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों में शामिल रहे हैं।
हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में बिलावल ने माना कि पाकिस्तानी आतंकियों ने भारत में हमलों को अंजाम दिया है, हालांकि उन्होंने यह साफ किया कि इनमें पाकिस्तान सरकार की प्रत्यक्ष संलिप्तता नहीं थी। बिलावल ने यह दावा भी किया कि अब पाकिस्तान ने ऐसे संगठनों के खिलाफ कदम उठाए हैं।
पहलगाम हमले से इंकार, TRF पर चुप्पी
2025 के अप्रैल महीने में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे। इस हमले की जिम्मेदारी द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने महज 45 मिनट के भीतर ले ली थी। जब बिलावल से इस संगठन और पाकिस्तान की भूमिका को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने सीधा जवाब देने से परहेज किया।
जनाजे में आतंकी और फौजी एक साथ?
भारत ने हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर सटीक हमला कर कई आतंकियों को मार गिराया था। इस कार्रवाई के बाद मारे गए एक आतंकी अब्दुल रऊफ के जनाजे में पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों की मौजूदगी को लेकर भी सवाल उठे। लेकिन इसपर भी बिलावल जवाब देने से बचते नजर आए।
भारत ने रखा सबूत, पाकिस्तान मांगता रहा ‘विश्वसनीयता’
बिलावल का कहना है कि पाकिस्तान ने भारत सरकार से पुख्ता सबूत मांगे थे, लेकिन उन्हें संतोषजनक प्रमाण नहीं मिले। वहीं भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कई बार आतंकी हमलों के सबूत सार्वजनिक किए हैं, जिन्हें कई देशों ने स्वीकार भी किया है।
ये भी पढ़ें:
PAK में पर्दे के पीछे बड़ी चाल : असीम मुनीर की नजर राष्ट्रपति पद पर, बिलावल को मिल सकता है पीएम का ताज
https://bhaskardigital.com/big-move-behind-the-scenes-in-pak-asim-munir-eyes-the-post-of-president-bilawal-may-get-the-crown-of-pm/
सपा से बगावत पड़ी भारी : 3 विधायकों की विधायकी रद…राज्यसभा चुनाव 2024 में हुए थे बागी, भाजपा का दिया था साथ
https://bhaskardigital.com/rebellion-against-sp-proved-costly-3-mlas-membership-cancelled-had-rebelled-in-rajya-sabha-elections-2024-had-supported-bjp/















