महाराजगंज: व्यापारी साहस दिवस के रूप मे मनाया जायेगा मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ का जन्मदिन


महाराजगंज: नगर के मऊ पाकड़ में स्थित वैश्य समाज व्यापारी कार्यालय पर बृहस्पतिवार को एक बैठक हुई। आयोजक मन्डल के संरक्षक रामसेवक साहू की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान प्रदेश सरकार के मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी का जन्मदिन मनाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि उप्र. सरकार के मंत्री नन्द गोपाल उर्फ नंदी के जन्मदिन यानी 12 जुलाई को पूरे प्रदेश में व्यापारिक साहस दिवस के रूप मे मनाया जायेगा।

इसी क्रम में मंत्री के समर्थक व्यापारी एवं उद्यमी नहर कालोनी स्टेट बैंक के बगल में स्थित शिवमन्दिर कालोनी में सुबह करीब 10 बजे रूद्राभिषेक,पूजन एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में बड़ी संख्या में व्यापारी उद्यमी एवं कार्यकर्ता समर्थक सम्मिलित होकर मंत्री के दीर्घायु की कामना करेंगे।

बैठक में आयोजक मन्डल के सभी सदस्य पूर्व नपा अध्यक्ष कृष्णगोपाल जायसवाल ,पशुपतिनाथ गुप्ता, फूलचन्द अग्रवाल, लालजी गुप्ता,रामप्रीत गुप्ता,अनिल कुमार गुप्ता,रविन्द्र अग्रहरि, दयाशंकर रौनियार, मोहन जायसवाल, बृजेश गुप्ता,बनारसी, मद्धेशिया, राजेश अग्रहरि, बेचन गुप्ता इत्यादि लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:

PAK में पर्दे के पीछे बड़ी चाल : असीम मुनीर की नजर राष्ट्रपति पद पर, बिलावल को मिल सकता है पीएम का ताज
https://bhaskardigital.com/big-move-behind-the-scenes-in-pak-asim-munir-eyes-the-post-of-president-bilawal-may-get-the-crown-of-pm/

सपा से बगावत पड़ी भारी : 3 विधायकों की विधायकी रद…राज्यसभा चुनाव 2024 में हुए थे बागी, भाजपा का दिया था साथ
https://bhaskardigital.com/rebellion-against-sp-proved-costly-3-mlas-membership-cancelled-had-rebelled-in-rajya-sabha-elections-2024-had-supported-bjp/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें