शशि थरूर ने कांग्रेस को घेरा, कहा- ‘आपातकाल एक काला अध्याय, ये 1975 वाला भारत नहीं’

Shashi Tharoor : कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एक बार फिर से देश में लगाए गए आपातकाल (Emergency) की निंदा की है। इसे भारत के इतिहास का एक काला अध्याय बताया है। उन्होंने कहा कि 1975 में लोगों ने देखा कि कैसे स्वतंत्रता और लोकतंत्र को खत्म किया जाता है, लेकिन आज का भारत 1975 का भारत नहीं है।

थरूर ने अपने बयान में चेतावनी दी कि लोकतंत्र को हल्के में नहीं लेना चाहिए और सत्ता को केंद्रीकृत करने तथा असहमति को दबाने का लालच सदैव बना रहता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वर्तमान भारत में इतिहास जैसी स्थिति नहीं है, लेकिन सावधानी बरतने की जरूरत है।

यह टिप्पणी ऐसे वक्त में आई है जब शशि थरूर फिर से अपने बयानों को लेकर चर्चा में आए हैं। उनका यह बयान कांग्रेस में कुछ असंतोष पैदा कर सकता है, क्योंकि पार्टी के कई नेता और समर्थक उनके विचारों से सहमत नहीं हो सकते हैं।

इसके अलावा, यह पहली बार नहीं है जब थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की प्रशंसा की है। उनके इस बयान से कांग्रेस के भीतर भी पार्टी के कुछ नेताओं और समर्थकों में नाराजगी की खबरें सामने आ रही हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें