जालौन : गुरु पूर्णिमा पर माता नगरकोट वाली धाम में श्रद्धालुओं की भीड़, आज होती है पारंपरिक पूजा

जालौन में आषाढ़ मास की गुरु पूर्णिमा का पर्व एक विशेष धार्मिक महत्व रखता है। इस दिन माता नगरकोट वाली की सदियों पुरानी परंपरा अनुसार पूजा-अर्चना की जाती है, जो पूरे गांव की सामूहिक श्रद्धा और आस्था का प्रतीक है। यह आयोजन केवल ग्राम के लिए नहीं, बल्कि दूर-दराज के अनेकों गांवों और क्षेत्रों के श्रद्धालुओं के लिए भी विशेष आकर्षण का केंद्र होता है।

जालौन के माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत गडेरना में गुरु पूर्णिमा के इस पावन दिन पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता नगरकोट वाली के दर्शन और पूजन के लिए ग्राम में एकत्र होते हैं। सुबह से ही भक्ति भाव में लीन लोग, माता रानी के जयकारों के साथ गांव की गलियों और पूजा स्थल को भक्तिमय बना देते हैं।

विशेष बात यह है कि यह आयोजन कोई व्यवसायिक मेला नहीं होता, बल्कि यह शुद्ध रूप से धार्मिक आयोजन होता है। यहां परंपरागत मेले की तरह दुकानें या झूले नहीं लगते, बल्कि लोगों की आस्था और भक्ति ही इसकी पहचान होती है। इस दिन ग्राम स्वयं एक तीर्थ स्थल का रूप ले लेता है, जहां श्रद्धालु बिना किसी निमंत्रण के, केवल अपनी आस्था के बल पर दूर-दूर से चलकर आते हैं। यह आयोजन ग्राम की संस्कृति, एकता और आध्यात्मिक चेतना का जीवंत उदाहरण है। माता नगरकोट वाली की यह वार्षिक पूजा आज भी वैसी ही श्रद्धा और उत्साह से मनाई जाती है, जैसी वर्षों पहले हमारे पूर्वजों द्वारा आरंभ की गई थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें