गाजियाबाद : पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड़ ने प्रशिक्षण आरक्षियों को सिखाई कानून की बारीकी

गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नर द्वारा नंदग्राम स्थित क्राइस्ट यूनिवर्सिटी के ऑडोटोरियम में में प्रशिक्षणरत आरक्षियों से वार्ता की गयी। इस वार्तालाप कार्यक्रम में एडिशनल पुलिस कमिश्नर-मुख्यालय, डीसीपी ट्रांस हिण्डन, लाइन्स, डीसीपी नगर, डीसीपी ग्रामीण, अपर पुलिस उपायुक्त लाइन्स, अपर पुलिस उपायुक्त प्रोटोकॉल, एवं समस्त सहायक पुलिस आयुक्त उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान पुलिसिंग प्रणाली के सम्बन्ध मे एक संक्षिप्त फिल्म का भी प्रसारण किया गया।

अपर पुलिस उपायुक्त लाइन्स के द्वारा प्रशिक्षणरत आरक्षियों को प्रशिक्षण सम्बन्धित दिशा-निर्देशों को पीपीटी के माध्यम से अवगत कराया गया। संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण का मूल्य समझाना, सेवा भावना को प्रोत्साहित करना, वास्तविक परिस्थितियों के लिए मानसिक रूप से तैयार करना एवं अनुशासन और नैतिकता पर जोर देना था। यह वार्ता न सिर्फ प्रेरणादायक थी बल्कि उनके कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के प्रति उन्हें और सजग भी करती है। इसके उपरान्त पुलिस कमिश्नर द्वारा नवचयनित प्रशिक्षणरत आरक्षियों को प्रेरणादायक संदेश से सम्बोधन किया गया। पुलिस कमिश्नर ने प्रशिक्षण को अनुशासन, संवेदनशीलता और जिम्मेदारी जैसे मूल्यों पर आधारित बताया।

पुलिस कमिश्नर के प्रेरणादायी वचनों का उद्देश्य है कि प्रशिक्षु आरक्षी न केवल कानून व्यवस्था बनाए रखें बल्कि समाज के प्रति संवेदनशील और सेवा भाव से युक्त रहकर सजग प्रहरी बनकर उभरें। यह संवाद कार्यक्रम न सिर्फ उनके मनोबल को बढ़ाता है बल्कि उन्हें प्रेरणा भी देता है कि वे किस प्रकार से सेवा में उत्कृष्टता हासिल कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें