मेरठ : एक माह में समाधान न होने पर अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी

  • भाकियू ने किया मंडलायुक्त कार्यालय का किया घेराव, भारी बारिश के बावजूद पहुंचें सैकड़ों किसान

मेरठ। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में भारी बारिश, उमस होने के बावजूद सैकड़ों की संख्या में किसान मेरठ कॉलेज के सामने एकत्रित हुए। वहां से पैदल मार्च, नारेबाजी करते हुए मंडलायुक्त कार्यालय के मुख्य द्वार पर पहुंचे, जहां पर किसानों ने गेट बंद देखकर नाराज़गी जताई और सड़क पर पानी में ही पल्ला बिछाकर बैठ गए। नारेबाजी करने लगे, इसी बीच पुलिस प्रशासन ने ज्ञापन लेना चाहा, लेकिन भारी हंगामा देख गेट खुल गया।

अपर मंडलायुक्त अमित कुमार किसानों के बीच पहुंचें। जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने अपनी समस्याओं को बताते हुए 150 समस्याओं का ज्ञापन वरिष्ठ बुर्जुग मेजर चिंदौड़ी के हाथों सौंप दिया, इसके उपरांत किसानों को अपर जिलाधिकारी बृजेश कुमार समस्याओं पर संवाद करने का आग्रह करते हुए कलक्ट्रेट ले गए, वहां पहुंच कर किसानों ने पल्ला बिछाकर अपनी समस्याओं को लिखित रूप से सौंप दिया। समस्या संबंधित 14 व्यक्तिगत ज्ञापन एडीएम सिटी को सौंप दिए गए। इसी बीच किसानों के बुलावे पर मुख्य अभियंता विद्युत ग्रामीण जोन-2 सरदार नीरज सिंह भी पहुंचे, किसानों ने उनके फोन न उठाने की समस्या से अवगत कराया।

किसानों के कार्यों में लापरवाही न बरतने का आग्रह किया। जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने सभी किसानों से एकजुट होकर संगठन मजबूत करने का आव्हान करते हुए धरना प्रदर्शन स्थगित कर जल्द समस्याओं का निपटान न होने पर अनिश्चितकालीन धरने का आव्हान किया। इस दौरान मेजर सुरेन्द्र, विपिन, अनूप यादव, भोपाल, हर्ष, बबलू, हरेंद्र गुर्जर, सत्येंद्र, सोनू, सत्येंद्र तालियान, मोनू टिकरी, देशपाल हुड्डा, बिट्टू, नीरज, अजय, उदयवीर प्रधान, कपिल, मुकेश, पप्पन, धीरज, राहुल, प्रतीक, प्रिंस किला, बादल आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें