झाँसी : पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़, दो घायल, एक गिरफ्तार

झाँसी। बरुआसागर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दंपत्ति से लूट करने वाले शातिर बदमाशों से पुलिस और स्वाट टीम की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगने से वे घायल हो गए, जबकि तीसरे बदमाश को पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटी गई बाइक, सोने-चांदी के आभूषण और अवैध हथियार बरामद किए हैं।

इस घटना को दिया था अंजाम

7 जुलाई को झाँसी से बरुआसागर जा रहे एक दंपत्ति के साथ जराय के मठ के पास तीन बदमाशों ने रास्ता रोक कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाश दंपत्ति से बाइक और कीमती जेवरात लूटकर फरार हो गए थे। घटना के बाद से ही पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी।

मुखबिर की सूचना पर हुई घेराबंदी

बुधवार को पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि तीन संदिग्ध बदमाश वनगुआ के पास लूट की तैयारी में हैं। सूचना मिलते ही बरुआसागर पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से बदमाशों की घेराबंदी की। पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली दो बदमाशों के पैर में लगी, जबकि तीसरे बदमाश को घेराबंदी कर दबोच लिया गया।

एसपी सिटी ने किया घटना का खुलासा

घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बदमाशों के पास से लूटे गए सोने-चांदी के आभूषण, बाइक और अवैध तमंचे बरामद किए गए हैं। पकड़े गए बदमाशों ने इससे पहले भी कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देना कबूल किया है।

घायलों का मेडिकल कॉलेज में इलाज

गोली लगने से घायल दोनों बदमाशों को उपचार के लिए झाँसी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। वहीं पुलिस पकड़े गए बदमाश से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।

पुलिस अधीक्षक ने सराहा टीम का कार्य

एसपी सिटी ने मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम और स्वाट टीम की तत्परता की सराहना की और कहा कि जिले में अपराधियों के खिलाफ इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु