
जालौन थाना कैलिया पुलिस ने दिन बुधवार को एक प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि दिनांक 9 जुलाई 2025 को प्रदीप कुमार वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक व पुलिस क्षेत्राधिकारी परमेश्वर प्रसाद के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कैलिया बिकेश बाबू के कुशल निर्देशन में उपनिरीक्षक मोहित यादव मय हमराह फोर्स के साथ रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर हिंगुटा पुल के करीब 50 मीटर आगे गोलू उर्फ अक्षय गुर्जर पुत्र बीरपाल सिंह उम्र करीब 24 वर्ष निवासी ग्राम हिंगुटा थाना कैलिया को एक अदद नाजायज देशी पिस्टल 32 वोर मय दो अदद जिंदा कारतूस 32 वॉर व जामा तलाशी में 2 सौ 50 रुपये के साथ गिरफ्तार कर मुकद्दमा संख्या 55/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष बिकेश बाबू उपनिरीक्षक मोहित यादव हेड कांस्टेविल अजीत सिंह कांस्टेविल प्रबल प्रताप व रणविजय सिंह सम्मलित रहे।