
बस्ती, दुबौलिया। थाना दुबौलिया पुलिस, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) और सर्विलांस सेल की संयुक्त कार्रवाई में अंतर्जनपदीय चोरों के एक सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने तीन शातिर चोरों के साथ एक व्यवसायी को भी गिरफ्तार किया है, जो चोरी का सामान खरीदने का काम करता था।
गिरफ्तार हुए आरोपी
- अनिल निषाद पुत्र संतराम (निवासी – अशोकपुर सतहा, दुबौलिया)
- राहुल निषाद पुत्र चंद्र प्रकाश उर्फ चंदू (निवासी – अशोकपुर सतहा, दुबौलिया)
- वीरू निषाद पुत्र जियाऊ (निवासी – अशोकपुर सतहा, दुबौलिया)
- अवधेश कुमार अग्रहरी, ओम प्रकाश ज्वेलर्स, दुबौलिया बाजार (आभूषण क्रेता)
बरामद सामान
- 12.46 ग्राम गलाया हुआ सोना
- 04 पीली धातु के ऊँ लाकेट
- करधनी, पाजेब, पायल और बिछुए
- ₹33,700 नगद
- चोरी की मोटरसाइकिल (TVS राइडर)
- 04 एंड्रॉइड मोबाइल फोन
गिरफ्तारी के दौरान मिले सुरागों के आधार पर पुलिस ने ज्वैलरी दुकानदार अवधेश अग्रहरी को भी गिरफ्तार किया, जो चोरों से सस्ते दामों में गहने खरीदता था।
इन जिलों में की थी वारदात
- बस्ती: दुबौलिया, छावनी, हरैया, रुधौली
- अयोध्या: थाना गोसाईगंज
- अंबेडकरनगर: थाना आलापुर
चोरी की वारदातों में घर, दुकान, मेडिकल स्टोर और यहां तक कि ज्वेलरी शॉप तक शामिल हैं। आरोपियों ने नेपाल में चोरी की बाइक भी बेची। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कई चोरियों में संलिप्तता स्वीकार की है।
अपराध का तरीका
आरोपी रात के समय घरों और दुकानों में घुसकर नकदी व गहनों की चोरी करते थे और फिर उसे दुबौलिया बाजार में स्थित ओम प्रकाश ज्वेलर्स को बेचते थे। प्राप्त धन को आपस में बांटकर अपने शौक पूरे करते थे।
आपराधिक इतिहास
- राहुल निषाद: 16 मुकदमे (बस्ती, गोरखपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर में)
- अनिल निषाद: 6 मुकदमे
- वीरू निषाद: 6 मुकदमे
- अवधेश अग्रहरी (ज्वेलर): 10 मुकदमे
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी
- थानाध्यक्ष दुबौलिया प्रदीप सिंह
- SOG प्रभारी चंद्रकांत पांडेय
- सर्विलांस प्रभारी शशिकांत
- उ.नि. सुरेन्द्र प्रताप सिंह
- हे.का. रमेश यादव, इरशाद खान, धर्मेंद्र कुमार, अभय उपाध्याय
- का. शिवम यादव, चंदन कुमार
इस कार्रवाई से क्षेत्र में हो रही लगातार चोरियों पर अंकुश लगने की उम्मीद है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित इस विशेष टीम ने सराहनीय कार्य किया है।